नैनीताल कैंटोनमेंट बोर्ड में कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद पर भर्ती, 13 जुलाई तक करें आवेदन

इस पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है. एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी.

नैनीताल कैंटोनमेंट बोर्ड में कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद पर भर्ती, 13 जुलाई तक करें आवेदन

खास बातें

  • कंप्यूटर साइंस में डिग्री एवं पीजी डिप्लोमा जरूरी
  • ऑफिस ऑटोमेशन व इंटरनेट का भी हो पूरा ज्ञान
  • 25 वर्ष है अधिकतम आयु सीमा

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले नैनीताल कैंटोनमेंट बोर्ड में कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद पर भर्ती निकली है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2017 है. इस पद  के लिए 9300-34800 रुपये + 4600 ग्रेड पे वेतनमान निर्धारित किया गया है. आवश्यक योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है - 

शैक्षणिक योग्यता
1. मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में डिग्री एवं पीजी डिप्लोमा या डोएक के ए लेवल सर्टिफिकेट के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री
2. सी/सी- फॉक्स प्रो, आरडीबीएमएस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का अच्छा ज्ञान
3. किसी भी नेटवर्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम में एक्सपोजर 
4. ऑफिस ऑटोमेशन व इंटरनेट का पूरा ज्ञान

आयु सीमा
इस पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है. एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी. 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में एप्टीट्यूड और कंप्यूटर से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. 

आवेदन शुल्क 
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है जबकि एससी-एसटी वर्ग को 200 रुपये का भुगतान करना होगा. इस फीस का भुगतान ऑनलाइन आवेदन करते समय इंटरनेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड से कर सकते हैं. 

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें 

और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

जॉब की अन्य खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com