विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

रक्षा मंत्रालय में 10वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां, 9 सितंबर तक करें आवेदन

रक्षा मंत्रालय में 10वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां, 9 सितंबर तक करें आवेदन
पश्चिम बंगाल के पानागढ़ स्थित व्हीकल डिपो में एलडीसी, सुपरिटेंडेंट (स्टोर) और फायरमेन पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।  यह डिपो रक्षा मंत्रालय के तहत आता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 सितंबर, 2016 है। पदों, रिक्तियों, योग्यता व वेतन का पूरा ब्योरा इस प्रकार है- 

एलडीसी - 05 
वेतनमान - 5200-20200 + 1900 रुपये का ग्रेड पे
- 10वीं पास व 35 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग 

सुपरिटेंडेंट (स्टोर) - 2
वेतनमान - 5200-20200 + 2800 रुपये का ग्रेड पे
- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या मैटिरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा या किसी भी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

सिर्फ टैलेंट और एक्सपीरियंस से ही नहीं चलती है नौकरी, ये 5 सॉफ्ट स्किल्स भी हैं जरूरी...

फायरमैन - 20
- वेतनमान - 5200-20200 + 1900 रुपये का ग्रेड पे
- 10वीं पास 
- इस पद के लिए फिजिकली फिट होना भी जरूरी है। इसके लिए उम्मीदवार की लंबाई 165 सेमी., छाती बिना फुलाकर - 81.5 और फुलाकर - 85 सेमी. हो। वजन कम से कम 50 किलोग्राम हो. 

जॉब स्विच नहीं कर पा रहे हैं? ये रहे नई नौकरी ढूंढ़ने के 5 बेस्ट टिप्स

उम्मीदवारों का आवेदन इस पते पर भेजना होगा- 
Commandant, Vehicle Depot Panagarh, C/o 99 APO (West Bengal) 

और अधिक जानकारी के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट http://indianarmy.nic.in पर लॉग इन करें। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Govt Job, Job In Defence Ministry, Vehicle Depot Panagarh, Sarkari Naukri, पश्चिम बंगाल, पानागढ़ व्हीकल डिपो, एलडीसी, सुपरिटेंडेंट स्टोर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com