विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय ने निकाली 89 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी

जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय ने निकाली 89 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी
Education Result
जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru Krishi Vishwavidyalaya - JNKVV) ने असिस्टेंट, कोऑर्डिनेटर और स्पेशलिस्ट के 89 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 15 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 89
क्र.सं.पदरिक्तियां
1प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर9 पद
2सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट50 पद
3प्रोग्राम असिस्टेंट28 पद
4टेक्निकल असिस्टेंट2 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास 12वीं/ग्रेजुएशन डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1प्रोग्राम कोऑर्डिनेटररुपये 37400- 67000/- ( 9000/-)
2सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्टरुपये 15600- 39100/- ( 6000/-)
3प्रोग्राम असिस्टेंटरुपये 9300- 34800/- ( 4200/-)
4टेक्निकल असिस्टेंटरुपये 9300- 34800/- ( 4200/-)
 
आयु सीमा:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की अधिकतम उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन:
जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru Krishi Vishwavidyalaya - JNKVV) में उपर्युक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी JNKVV की वेबसाइट www.jnkvv.org पर लॉग-इन कर  15 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय, Jawaharlal Nehru Krishi Vishwavidyalaya, Vacancies In JNKVV