IOCL Recruitment 2020: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने फाइनेंस फंक्शन में असिस्टेंट ऑफिसर के लिए भर्ती निकाली है. इस पद के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 मई तक आवेदन कर सकते हैं. 6 मई आवेदन करने की आखिरी तारीख है. जिन उम्मीदवारों का असिस्टेंट ऑफिसर के तौर पर चयन किया जाएगा उन्हें इंडियन ऑयल - रिफाइनरीज, मार्केटिंग, पाइपलाइन, बिजनेस डेवलपमेंट और आर एंड डी सेंटर या कॉर्पोरेट कार्यों में या संयुक्त उद्यम कंपनियों में से किसी एक में नियुक्त करेगा.
उम्मीदवारों के पास 55 फीसदी नंबर्स के साथ ग्रेजुएशन में डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ CA इंटरमीडिएट या CMA इंटरमीडिएट में पास होना चाहिए. SC, ST, और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए.
IOCL Recruitment For Assistant Officer Direct Link To Apply
क्वालिफिकेशन के अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1 मार्च 2020 तक फाइनेंस फंक्शन में 3 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए. सीए इंटरमीडिएट / सीएमए इंटरमीडिएट पास करने के बाद प्राप्त किया एक्सपीरियंस ही मान्य होगा.
आयु सीमा
जनरल और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र 30 जून 2020 को 30 साल तक ही होनी चाहिए. रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को कानूनी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
उम्मीदवारों को फाइनल सलेक्शन की प्रक्रिया के लिए CA इंटरमीडिएट या CMA इंटरमीडिएट एग्जाम में हासिल किए गए नबंर्स के आधार पर शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू (PI) और ग्रुप डिस्कशन (GD)/ ग्रुप टास्क (GT) के लिए बुलाया जाएगा. फाइन मेरिट लिस्ट पर्सनल इंटरव्यू (PI) और ग्रुप डिस्कशन (GD)/ ग्रुप टास्क (GT) के परफॉर्मेंस के आधार पर जारी की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं