विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2017

भारतीय नौसेना में निकली भर्तियां, फौरन अप्‍लाई करें

अगर आप भारतीय नौसेना के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो ध्‍यान रहे कि अंतिम तिथि 25 जून 2017 से है. आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है

भारतीय नौसेना में निकली भर्तियां, फौरन अप्‍लाई करें
Education Result
भारतीय नौसेना में अगर आप काम करने की इच्‍छा रखते हैं तो ये आपके लिए अच्‍छा मौका है. भारतीय नौसेना ने 10+2 (बीटेक) कैडेट एंट्री स्कीम (स्थायी आयोग) कोर्स जनवरी 2018 के तहत अविवाहित पुरुषों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप इन पदों के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो ध्‍यान रहे कि अंतिम तिथि 25 जून 2017 से है. आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है.

इन पद के लिए आपको 15600-39100 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा. वहीं इसका ग्रेड वेतन 5400 रुपए होगा.
 
रैंक सैलरी स्‍कैलग्रेड पेएमएसपी
SUBLIEUTENANTPB-3/ 15600-39100 रु5400 रु6000 रु
LIEUTENANTPB-3/ 15600-39100 रु6100 रु6000 रु
LIEUTENANT CDRPB-3/ 15600-39100 रु6600 रु6000 रु
COMMANDERPB-4/ 37400-67000 रु8000 रु6000 रु
 
आयु
इन पदों पर अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि आपका जन्‍म 1 जुलाई 1998 से 1 जनवरी 2001 के बीच होना चाहिए.

शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर अप्‍लाई करने के लिए आपको वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा यानी 12वीं पास होना जरूरी है या फिर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) में कम से कम आपके 70 फीसदी कुल अंक और अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए. आपको बता दें कि उम्‍मीदवारों का सेलेक्‍शन एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम हाईट 157 सेमी होनी चाहिए.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: