IKEA देश में करेगा 15,000 लोगों की भर्ती

इनमें से आधी सीटें पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी

IKEA देश में करेगा 15,000 लोगों की भर्ती

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

खुदरा क्षेत्र की कंपनी IKEA भारत में 15,000 से ज्यादा लोगों की भर्ती करने जा रहा है. इनमें से आधी सीटें पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी. दरअसल, देश में कंपनी अपने कई नए स्टोर खोलने की तैयारी में, इस लिए उसे बड़ी संख्या में लोगों की जरूरत है. कंपनी के अनुसार यह सभी भर्तियां वर्ष 2025 तक की जानी है. इसके साथ ही आइकिया ग्रुप ने अपने प्रत्येक भारतीय कर्मचारी के पेंशन कोष में 1,50,120 रुपये का अतिरिक्त योगदान करने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: 12 पदों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

कंपनी ने यह पहल अपनी ‘टैक’ पहल के तहत की है जो कि उसका लायल्टी कार्यक्रम है. कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत में आइकिया के कर्मचारियों की संख्या फिलहाल लगभग 400 है. कंपनी 2025 तक 15,000 कर्मचारी तैनात करेगी जिनमें 50 फीसदी महिलाएं होंगी.

VIDEO : छात्रों ने किया हंगामा


गौरतलबै है कि आइकिया की हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु व दिल्ली एनसीआर में चार स्टोर खोलने की योजना है और प्रत्येक स्टोर के लिए वह 500-700 कर्मचारी नियुक्त करेगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com