विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2019

IIT बॉम्बे के स्टूडेंट को मिला 1.16 करोड़ का पैकेज, संस्थान में पहले फेज में हुई जबरदस्त प्लेसमेंट

IIT बॉम्बे में सभी कंपनियों की तरफ से दिए जा रहे पैकेज का अगर औसत निकाला जाए तो प्रत्येक स्टूडेंट को 20 लाख रुपये से ऊपर का पैकेज दिया जा रहा है.

IIT बॉम्बे के स्टूडेंट को मिला 1.16 करोड़ का पैकेज, संस्थान में पहले फेज में हुई जबरदस्त प्लेसमेंट
IIT बॉम्बे में प्लेसमेंट का पहला फेज 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चला था.
मुंबई:

आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. संस्थान (IIT Bombay) में पहले फेज में रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट हुई हैं. 1172 IIT स्टूडेंट्स को 265 कंपनियों ने प्लेसमेंट (IIT Bombay Placement) के पहले ही फेज में चुन लिया है. सभी कंपनियों की तरफ से दिए जा रहे पैकेज का अगर औसत निकाला जाए तो प्रत्येक स्टूडेंट को 20 लाख रुपये से ऊपर का पैकेज दिया गया. घरेलू कंपनियो में जहां 62 लाख रुपये का पैकेज सबसे बड़ा पैकेज रहा तो वहीं विदेशी कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा पैकेज 1 करोड़ 16 लाख रुपये का रहा. ये सभी पैकेज सालाना तौर पर स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- IIT Madras: आईआईटी मद्रास के 831 स्टूडेंट्स को मिला कैंपस प्लेसमेंट, 184 कंपनियों ने दिए ऑफर

बता दें कि IIT बॉम्बे में प्लेसमेंट का पहला फेज 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चला था. संस्थान ने एक बयान में कहा, "आईआईटी बॉम्बे में पहले फेज में होने वाले प्लेसमेंट में इस साल का रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन रहा है. आगे आने वाले फेज में हम और भी अच्छे प्लेसमेंट की उम्मीद कर रहे हैं." बयान में कहा गया है कि स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा ऑफर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर में दिए गए हैं. इस साल पहले फेज में हुई प्लेसमेंट में 2 पीएसयू ने 9 ऑफर स्टूडेंट्स को दिए.

दुनिया भर की कंपनियां आईआईटी बॉम्बे के प्लेसमेंट में शामिल हुई. स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के दौरान विदेशी कंपनियों ने 156 ऑफर दिए. प्लेसमेंट के दौरान अमेरिका, जापान, यूएई, सिंगापुर, नीदरलैंड्स, हॉन्ग कॉन्ग, ताइवान और साउथ कोरिया की कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया.  

यह भी पढ़ें- IIT रुड़की के 3 छात्रों को मिला अब तक का बेस्‍ट ऑफर, अमेरिकी MNC दे रही 1.54 करोड़ का CTC

संस्थान द्वारा जारी बयान में कहा गया कि प्लेसमेंट ऑफिस ने इन प्लेसमेंट्स के लिए काफी मेहनत की. ऑफिस ने दुनिया भर में कंपनियों से संपर्क किया गया और उन्हें प्लेसमेंट के लिए बुलाया. बीते साल के मुकाबले इस साल 75 फीसदी अधिक इंटरनेशनल पैकेज स्टूडेंट्स को दिए गए.

संस्थान ने स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के दबाव से बचाने और समय की बचत के लिए पिछले साल से प्लेसमेंट कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट की शुरूआत की. इससे पहले कंपनी ही भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करती थी. इस प्लेसमेंट एप्टीट्यूड परीक्षा को कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए अपनाया. संस्थान का कहना है कि कंपनियों को भी लगता है कि इस परीक्षा के जरिए स्टूडेंट की प्रतिभा का अच्छा आकलन किया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com