IBPS ने PO/MT CWE-IV Exam 2016 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अधिसूचना जारी की

IBPS ने PO/MT CWE-IV Exam 2016 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अधिसूचना जारी की

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान / इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन  (Institute of Banking Personnel Selection – IBPS / आईबीपीएस) ने आईबीपीएस पीओ 2016 प्रारंभिक परीक्षा (IBPS PO 2016 Preliminary Exam) के लिए एडमिट कार्ड / कॉल लेटर जारी होने की तिथि की घोषणा कर दी है.
 
पीओ/एमटी सीडब्लूइ-VI परीक्षा (PO/MT CWE-IV Exam) के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वे www.ibps.in पर लॉग-इन कर 1 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2016 के दौरान अपना एडमिट कार्ड / कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
 
गौरतलब है कि इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा  PO पदों के लिए यह प्रारंभिक परीक्षा 16, 22 और 23 अक्टूबर को आयोजित किया जाना निर्धारित है. इस परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे जो प्रत्येक एक अंक का होगा और अभ्यर्थियों को इसके लिए 60 मिनट समय  दिया जायेगा.
 
IBPS PO/MT CWE-IV Exam में अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता (Quantitive Apptitude) और तर्क क्षमता (Reasoning) से प्रश्न शामिल होंगे. अंग्रेजी भाषा सेक्शन में 30 प्रश्न होंगे जबकि  अन्य दो वर्गों में प्रत्येक में 35 प्रश्नों का समावेश होगा.
 
अभ्यर्थियों को प्रत्येक सेक्शन में न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स (Cut-of-marks) हासिल करना आवश्यक है जोकि IBPS द्वारा निश्चित किया जाएगा.
 
IBPS PO/MT CWE-IV Exam 2016 का एडमिट कार्ड / कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com