Haryana Teacher Eligibility Test: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2 और 3 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हरियाणा ने इस बारे में जानकारी साझा की है. परीक्षा के लिए पंजीकरण 4 दिसंबर तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है.
भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बोर्ड उम्मीदवारों को उनके एप्लिकेशन फॉर्म को एडिट करने का मौका भी देगा. यह सुविधा 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी.
ऐसे होगी परीक्षा?
परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 दिसंबर से उपलब्ध होंगे.
बोर्ड ने कहा है कि उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म के साथ फोटोग्राफ, सिग्नेचर और अंगूठे के निशान भी अपलोड करने होंगे. इसके अलावा फोटोग्राफ और सिग्नेचर व्हाइट बैकग्राउंड के साथ अपलोड होने चाहिए और कम से कम 60% दृश्यता होनी चाहिए.
HTET में प्राप्त अंक, जारी होने की तारीख से सात साल तक मान्य रहेंगे. HTET प्रमाणपत्र के लिए उम्मीदवारों द्वारा किए गए प्रयासों की संख्या में कोई प्रतिबंध नहीं है. जो लोग पहले ही परीक्षा में शामिल हो चुके हैं, वे अपने स्कोर सुधारने के लिए फिर से परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं