विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 20, 2016

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HPSSC) ने निकाली 2408 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी

Read Time: 2 mins
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HPSSC) ने निकाली 2408 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Himachal Pradesh Staff Selection Commission - HPSSC) ने जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट, पम्प ऑपरेटर और अन्य 2408 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 17 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1जूनियर इंजीनियर442 पद
2ऑफिस असिस्टेंट704 पद
3पम्प ऑपरेटर250 पद
 
नोट: अन्य पदों से संबंधित पदों के विवरण की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

शैक्षणिक योग्यता:
क्र.सं.पदशैक्षणिक योग्यता
1जूनियर इंजीनियरDiploma/B.E./B.Tech
2ऑफिस असिस्टेंट12th/Diploma
3पम्प ऑपरेटर10th/ITI
 
नोट: अन्य पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

आयु सीमा:
क्र.सं.पदआयु सीमा
1जूनियर इंजीनियर18 से 45 वर्ष
2ऑफिस असिस्टेंट18 से 45 वर्ष तक
3पम्प ऑपरेटर18 से 45 वर्ष तक
 
नोट: अन्य पदों से संबंधित आयु सीमा में छूट की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें. आयु में छूट सरकार के आरक्षण के नियमों के अनुसार दी जाएगी.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्यरुपये 360/-
2ओबीसीरुपये 120/-
3अनुसूचित जातिरुपये 120/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 120/-
 
नोट: इन पदों पर आवेदन के लिए शुल्क ऑनलाइन या चालान के माध्यम से जमा करना है.

वेतनमान:
क्र.सं.पदआयु सीमा
1जूनियर इंजीनियररुपये 10300–34800/-, ग्रेड पे 3200/-
2ऑफिस असिस्टेंटरुपये 5910 – 20200/-, ग्रेड पे 1950/-
3पम्प ऑपरेटररुपये 7810/-
 
नोट: अन्य पदों से संबंधित वेतनमान की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें. ​

चयन प्रक्रिया:
योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Himachal Pradesh Staff Selection Commission - HPSSC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी HPSSC की वेबसाइट http://hpsssb.hp.gov.in पर लॉग-इन कर 17 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना/विज्ञापन और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
UPSSSC JE 2024 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, 13 हजार से अधिक पदों के लिए इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HPSSC) ने निकाली 2408 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी
DSSSB नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के 1800 से अधिक पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, एज लिमिट 21 से 35 साल
Next Article
DSSSB नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के 1800 से अधिक पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, एज लिमिट 21 से 35 साल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;