विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2022

Gurugram University में पत्रकारों के लिए निकली Job Vacancy, पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो लास्ट डेट से पहले भर दीजिए फॉर्म

Gurugram University Recruitment 2022: गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने पत्रकारों को दिया है नौकरी का अवसर. आप भी कर सकते हैं आवेदन. जानें भर्ती की प्रक्रिया और आवश्यक शर्तें. 

Gurugram University में पत्रकारों के लिए निकली Job Vacancy, पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो लास्ट डेट से पहले भर दीजिए फॉर्म
Job For Media Students: पत्रकारों के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा मौका. 

Media Jobs: हाल ही में गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम में पत्रकारों के लिए नौकरी की वेकेंसी निकली है. जिस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं वह जन संपर्क अधिकारी यानी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (Public Relation Officer) का पद है. आवेदनकर्ता 23 जुलाई, 2022 तक अपनी अर्जी ऑनलाइन भेज सकते हैं. इस वेकेंसी का फॉर्म आपको इस gurugramuniversity.ac.in वेबसाइट पर मिल जाएगा. फॉर्म जमा हो जाने के बाद भर्ती की असल प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें टेस्ट अथवा इंटरव्यू के माध्यम से पद के लिए किसी को चुना जाएगा. पद के लिए चुने गए व्यक्ति को हरियाणा में काम करना होगा. यह एक फुल टाइम पोस्ट है. पत्रकार (Journalist) और मीडिया के लोग योग्यता के अनुसार अपनी अर्जी भेज सकते हैं. 

योग्यता 

  • इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता/ मास कम्यूनिकेशन/ पब्लिक रिलेशन्स एंड एडवर्टिजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, कम से कम 3 साल का मीडिया/ प्रिंट/ एलेक्ट्रोनिक मीडिया/ जन संपर्क संस्थान या किसी सरकारी संगठन या विश्वविद्यालय में काम करने का अनुभव होना चाहिए. 
  • अथवा इंग्लिश या हिन्दी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ पत्रकारिता, मास कम्यूनिकेशन या पब्लिक रिलेशंस एंड एडवर्टिजमेंट में पीजी डिप्लोमा (PG Diploma) होना चाहिए. साथ ही कम से कम 3 साल का मीडिया/ प्रिंट/ एलेक्ट्रोनिक मीडिया/ जन संपर्क संस्थान या किसी सरकारी संगठन या विश्वविद्यालय में काम करने का अनुभव होना चाहिए. 
  • एक जरूरी शर्त यह भी है कि आवेदनकर्ता ने उच्च शैक्षणिक संस्थान में हिन्दी या संस्कृत में से किसी एक भाषा को विषय के रूप में पढ़ा हो. 


इस पद के आवेदन के लिए आपके पास निम्न जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए- 

  1. आधार कार्ड
  2. शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  3. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  4. हस्ताक्षर की फोटो 
  5. नौकरी का प्रमाण पत्र 
  6. पता प्रमाण पत्र 
     

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com