गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd - GRSE) ने ट्रेड अपरेंटिस के 181 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी 20 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण: कुल पद 181
शैक्षणिक योग्यता:
प्रसार भारती (Prasar Bharati) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd - GRSE) में आवेदन करने वाले वाले अभ्यर्थियों के पास 10वीं/12वीं/ आईटीआई पास होने की डिग्री चाहिए.
आयु सीमा:
चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.
वेतनमान:
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद सफल अभ्यर्थियों को रुपये 5400- 20200/- (GP- 1900/-) प्रतिमाह वेतन दी जाएगी
ऐसे करें आवेदन:
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd - GRSE) में ट्रेड अपरेंटिस के 181 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने अभ्यर्थी GRSE की वेबसाइट www.grse.nic.in पर लॉग-इन कर निर्धारित प्रारूप में 20 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जाकारियों लिए यहां क्लिक करें.
पदों का विवरण: कुल पद 181
क्र.सं. | पद | रिक्तियां |
1 | ट्रेड अपरेंटिस (Ex- ITI | 131 पद |
2 | ट्रेड अपरेंटिस (Fresher) | 50 पद |
शैक्षणिक योग्यता:
प्रसार भारती (Prasar Bharati) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd - GRSE) में आवेदन करने वाले वाले अभ्यर्थियों के पास 10वीं/12वीं/ आईटीआई पास होने की डिग्री चाहिए.
आयु सीमा:
क्र.सं. | पद | आयु सीमा |
1 | ट्रेड अपरेंटिस (Ex- ITI | 14 से 25 वर्ष |
2 | ट्रेड अपरेंटिस (Fresher) | 14 से 20 वर्ष |
चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.
वेतनमान:
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद सफल अभ्यर्थियों को रुपये 5400- 20200/- (GP- 1900/-) प्रतिमाह वेतन दी जाएगी
ऐसे करें आवेदन:
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd - GRSE) में ट्रेड अपरेंटिस के 181 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने अभ्यर्थी GRSE की वेबसाइट www.grse.nic.in पर लॉग-इन कर निर्धारित प्रारूप में 20 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जाकारियों लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, ट्रेड अपरेंटिस की नौकरी, Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd, GRSE, Trade Apprentice Jobs