विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2016

इस कंपनी को जरूरत है ट्रेड अपरेंटिस की, 20 अक्टूबर तक करें आवेदन

इस कंपनी को जरूरत है ट्रेड अपरेंटिस की, 20 अक्टूबर तक करें आवेदन
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd - GRSE) ने ट्रेड अपरेंटिस के 181 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी 20 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 181
क्र.सं.पदरिक्तियां
1ट्रेड अपरेंटिस (Ex- ITI131 पद
2ट्रेड अपरेंटिस (Fresher)50 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
प्रसार भारती (Prasar Bharati) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd - GRSE) में आवेदन करने वाले वाले अभ्यर्थियों के पास 10वीं/12वीं/ आईटीआई पास होने की डिग्री चाहिए.

आयु सीमा:
क्र.सं.पदआयु सीमा
1ट्रेड अपरेंटिस (Ex- ITI14 से 25 वर्ष
2ट्रेड अपरेंटिस (Fresher)14 से 20 वर्ष
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.

वेतनमान:
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद सफल अभ्यर्थियों को रुपये 5400- 20200/- (GP- 1900/-) प्रतिमाह वेतन दी जाएगी

ऐसे करें आवेदन:
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd - GRSE) में ट्रेड अपरेंटिस के 181 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने अभ्यर्थी GRSE की वेबसाइट www.grse.nic.in पर लॉग-इन कर निर्धारित प्रारूप में 20 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जाकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, ट्रेड अपरेंटिस की नौकरी, Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd, GRSE, Trade Apprentice Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com