विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2020

4.75 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की तैयारी, जानिए किन विभागों में मिलेगा नौकरियों का मौका

सरकार ने गुरुवार को कहा कि 4.75 लाख से अधिक खाली पदों को शीघ्र ही भरा जाएगा.  कार्मिक एवं पेंशन राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.

4.75 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की तैयारी, जानिए किन विभागों में मिलेगा नौकरियों का मौका
Education Result
नई दिल्ली:

सरकार ने गुरुवार को कहा कि 4.75 लाख से अधिक खाली पदों को शीघ्र ही भरा जाएगा.  कार्मिक एवं पेंशन राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'सभी मंत्रालयों और विभागों को सलाह दी गयी है कि सीधी भर्ती वाले पदों के संबंध में खाली पदों की सूचना संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) एवं कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जैसी संबंधित एजेंसियों को देने के लिए अग्रिम कार्रवाई की जाए ताकि इस प्रकार के पदों को समय रहते भरा जा सके.'

सिंह ने कहा कि वर्ष 2019-20 में यूपीएससी, एसएएसी और रेलवे भर्ती बोर्ड ने कुल 134785 पदों पर भर्ती के लिए सिफारिश की थी.  उन्होंने कहा कि इनमें से यूपीएससी 4399, रेलवे भर्ती बोर्ड 116391 और एसएससी 13995 पदों की भर्ती करेगा.  सिंह ने कहा कि इसके अलावा डाक विभाग और रक्षा मंत्रालय ने 341907 रिक्त पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: