
गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Gujarat Energy Transmission Corporation Limited - GETCO) ने विद्युत् सहायक (जूनियर इंजीनियर) और प्लांट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 25 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण: कुल पद 65
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होनी चाहिए.
वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद विद्युत् सहायक पद के लिए रुपये 21,550/- और प्लांट ऑफिसर पद के रुपये 13,600 – 31,300/- लिए वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे.
नोट: बैंक चार्ज रुपये 60 अलग से देय है.
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Gujarat Energy Transmission Corporation Limited - GETCO) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 25 जनवरी, 2017 से पहले तक अपना आवेदन इस पते पर भेज सकते हैं:
Deputy General Manager & HOD (HR)
Gujarat Energy Transmission Corporate Ltd.
Corporate office, Sardar Patel Vidyut Bhavan
9th Floor , Race course
Vadodara - 390007
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.
पदों का विवरण: कुल पद 65
क्र.सं. | पद | रिक्तियां |
1 | विद्युत् सहायक (जू. इंजीनियर) | 48 पद |
2 | प्लांट ऑफिसर | 17 पद |
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होनी चाहिए.
वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद विद्युत् सहायक पद के लिए रुपये 21,550/- और प्लांट ऑफिसर पद के रुपये 13,600 – 31,300/- लिए वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे.
क्र.सं. | वर्ग | आवेदन शुल्क |
1 | सामान्य (अनारक्षित) | रुपये 500/- |
2 | अन्य पिछड़ा वर्ग | रुपये 500/- |
3 | अनुसूचित जाति | रुपये 250/- |
4 | अनुसूचित जनजाति | रुपये 250/- |
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Gujarat Energy Transmission Corporation Limited - GETCO) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 25 जनवरी, 2017 से पहले तक अपना आवेदन इस पते पर भेज सकते हैं:
Deputy General Manager & HOD (HR)
Gujarat Energy Transmission Corporate Ltd.
Corporate office, Sardar Patel Vidyut Bhavan
9th Floor , Race course
Vadodara - 390007
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, Gujarat Energy Transmission Corporation Limited, Vacancies In GETCO