विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

शिक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन (ERDO) में शिक्षक के 14732 पदों पर बम्पर भर्ती

शिक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन (ERDO) में शिक्षक के 14732 पदों पर बम्पर भर्ती
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित की गई है.
शिक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन (Education Research and Development Organisation - ERDO) ने बेसिक ट्यूशन टीचर और एजुकेशन ऑफिसर के 14732 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 13 फरवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में जूनियर असिस्टेंट और लैब असिस्टेंट पदों पर भर्ती

पद विवरण: कुल पद 14732
क्र.सं.पदरिक्तियां
1बेसिक ट्यूशन टीचर14474 पद
2ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर240 पद
3डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर18 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / B.Ed./ M.Phil./ Ph.D. होनी चाहिए.

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) में जूनियर इंजीनियर और डीजीएम (ट्रैफिक) पदों पर भर्तियां

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित की गई है.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसररुपये 20200/-
2ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसररुपये 14450/-
3बेसिक ट्यूशन टीचररुपये 7200/-

ASRB द्वारा प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पदों पर भर्ती, 8 फरवरी तक करें आवेदन 

आवेदन शुल्क:
डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर और ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर
क्र.सं.वर्गआवेदन शुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 600/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 600/-
3अनुसूचित जातिरुपये 400/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 400/-
5विकलांग (दिव्यांग)को ईशुल्क नहीं

टेक्नीशियन, जूनियर असिस्टेंट और स्टोरकीपर के 221 पदों पर भर्ती, 12 मार्च तक करें आवेदन 

बेसिक ट्यूशन टीचर
क्र.सं.वर्गआवेदन शुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 300/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 300/-
3अनुसूचित जातिरुपये 250/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 250/-
5विकलांग (दिव्यांग)को ईशुल्क नहीं
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती, 17 फरवरी तक करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन:
शिक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन (Education Research and Development Organisation - ERDO) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 13 फरवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन, Education Research And Development Organisation, Vacancies In ERDO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com