
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
भारत सरकार के उपक्रम और नवरत्न कंपनियों में से एक शामिल इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) ने विभिन्न श्रेणी में पांच पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाया है. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जा सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर है.
यह भी पढ़ें: एम्स भुवनेश्वर में इन पदों पर निकली रिकॉर्ड भर्तियां, पढ़ें कब तक हैं आवेदन करने की तारीख
फाइनेंस एंड अकाउंट ऑफिसर पद -02
पोस्ट कोड 17-18/05/ए
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभवः किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ सीए/सीडब्ल्यूए में न्यूनतम 55 फीसदी अंक या समकक्ष सीजीपीए/सीपीआई फाइनेंस और अकाउंट कीपिंग में एक साल का अनुभव होना जरूरी. इसके अलावा उम्मीदवार को बजट की तैयारी/ प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष कर/पेरोल, एक्सपेंस सेटलमेंट/ ट्रेजरी और फंड मैनेजमेंट आदि से जुड़ा होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: एसोचैम ने कहा, प्राइवेट सेक्टर में भर्तियों में गिरावट थमने में अभी वक्त लगेगा
इंजीनियर मैकेनिकल पद-01
पोस्ट कोड 17-18/05/बी
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभवः मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ और मशीन डिजाइन/मशीन डायनॉमक्सि/अप्लाएड मैकेनिक्स में एमई/एमटेक/एमएससी (इंजीनियरिंग) न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : OSSC ने निकाली इन पदों पर वेकेन्सी, जानिए कितने पद हैं खाली
इंजीनियर एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग पद -01
पोस्ट कोड 17-18/05/सी
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभवः केमिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ और एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग/साइंस में एमई/एमटेक/एमएससी (इंजीनियरिंग) न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ होना चाहिए.
ड्रॉफ्ट्समैन मैकेनिकल पद -01
पोस्ट कोड 17-18/05/डी
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभवः एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता और ड्राफ्टिंग (मैकेनिकल) में 12 साल का अनुभव
उम्र सीमाः ड्राफ्ट्समैन के लिए 45 और अन्य पदों के लिए अधिकतम 38 साल
वेतनमानः फाइनेंस एंड अकाउंट ऑफिसर/इंजीनियर-24,900-50,500 रुपये
ड्राफ्टमैन-14,800-40,500 रुपये
चयन प्रक्रियाः फाइनेंस एंड अकाउंट ऑफिसर/इंजीनियर के पद पर चयन इंटरव्यू के जरिये होगा. ड्राफ्टमैन के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल के जरिये इंटरव्यू या स्किल टेस्ट की जानकारी दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
संस्थान की वेबसाइट http://www.engineersindia.com/ पर करियर लिंक पर क्लिक करें, आवेदन करने के पूर्व हस्ताक्षर और सभी प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी अपने पास रख लें. हाल का खिचाया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो की जेपीजी फाइल 75 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए हस्ताक्षर के जेपीजी फॉर्मेट की फाइल अधिकतम 25 केबी की हो. शैक्षणिक और अनुभव सहित अनिवार्य योग्यता प्रमाणपत्र की जेपीजी फाइल 900 केबी प्रति फाइल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
दिव्यांग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रमाणपत्र की जेपीजी फाइल 500 केबी प्रति फाइल से अधिक की नहीं होनी चाहिए.
VIDEO: शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी
ऑनलाइन आवेदन की एक प्रति उम्मीदवार अपने पास रख लें जिसकी जरूरत इंटरव्यू/स्किल टेस्ट के समय पड़ सकती है.ऑनलाइन आवेदन के बाद किसी भी तरह का दस्तावेज संस्थान को नहीं भेजना है.
ध्यान दें
कंपनी का नामः इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
पदः05
अंतिम तिथिः 15 दिसंबर 2017
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
वेबसाइटः http://www.engineersindia.com/
यह भी पढ़ें: एम्स भुवनेश्वर में इन पदों पर निकली रिकॉर्ड भर्तियां, पढ़ें कब तक हैं आवेदन करने की तारीख
फाइनेंस एंड अकाउंट ऑफिसर पद -02
पोस्ट कोड 17-18/05/ए
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभवः किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ सीए/सीडब्ल्यूए में न्यूनतम 55 फीसदी अंक या समकक्ष सीजीपीए/सीपीआई फाइनेंस और अकाउंट कीपिंग में एक साल का अनुभव होना जरूरी. इसके अलावा उम्मीदवार को बजट की तैयारी/ प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष कर/पेरोल, एक्सपेंस सेटलमेंट/ ट्रेजरी और फंड मैनेजमेंट आदि से जुड़ा होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: एसोचैम ने कहा, प्राइवेट सेक्टर में भर्तियों में गिरावट थमने में अभी वक्त लगेगा
इंजीनियर मैकेनिकल पद-01
पोस्ट कोड 17-18/05/बी
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभवः मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ और मशीन डिजाइन/मशीन डायनॉमक्सि/अप्लाएड मैकेनिक्स में एमई/एमटेक/एमएससी (इंजीनियरिंग) न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : OSSC ने निकाली इन पदों पर वेकेन्सी, जानिए कितने पद हैं खाली
इंजीनियर एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग पद -01
पोस्ट कोड 17-18/05/सी
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभवः केमिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ और एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग/साइंस में एमई/एमटेक/एमएससी (इंजीनियरिंग) न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ होना चाहिए.
ड्रॉफ्ट्समैन मैकेनिकल पद -01
पोस्ट कोड 17-18/05/डी
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभवः एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता और ड्राफ्टिंग (मैकेनिकल) में 12 साल का अनुभव
उम्र सीमाः ड्राफ्ट्समैन के लिए 45 और अन्य पदों के लिए अधिकतम 38 साल
वेतनमानः फाइनेंस एंड अकाउंट ऑफिसर/इंजीनियर-24,900-50,500 रुपये
ड्राफ्टमैन-14,800-40,500 रुपये
चयन प्रक्रियाः फाइनेंस एंड अकाउंट ऑफिसर/इंजीनियर के पद पर चयन इंटरव्यू के जरिये होगा. ड्राफ्टमैन के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल के जरिये इंटरव्यू या स्किल टेस्ट की जानकारी दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
संस्थान की वेबसाइट http://www.engineersindia.com/ पर करियर लिंक पर क्लिक करें, आवेदन करने के पूर्व हस्ताक्षर और सभी प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी अपने पास रख लें. हाल का खिचाया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो की जेपीजी फाइल 75 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए हस्ताक्षर के जेपीजी फॉर्मेट की फाइल अधिकतम 25 केबी की हो. शैक्षणिक और अनुभव सहित अनिवार्य योग्यता प्रमाणपत्र की जेपीजी फाइल 900 केबी प्रति फाइल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
दिव्यांग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रमाणपत्र की जेपीजी फाइल 500 केबी प्रति फाइल से अधिक की नहीं होनी चाहिए.
VIDEO: शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी
ऑनलाइन आवेदन की एक प्रति उम्मीदवार अपने पास रख लें जिसकी जरूरत इंटरव्यू/स्किल टेस्ट के समय पड़ सकती है.ऑनलाइन आवेदन के बाद किसी भी तरह का दस्तावेज संस्थान को नहीं भेजना है.
ध्यान दें
कंपनी का नामः इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
पदः05
अंतिम तिथिः 15 दिसंबर 2017
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
वेबसाइटः http://www.engineersindia.com/