विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2017

ईसीआईएल में टेक्निकल ऑफिसर के पद पर भर्तियां, इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

ईसीआईएल में टेक्निकल ऑफिसर के पद पर भर्तियां, इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन
भारत सरकार की कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) में टेक्निकल ऑफिसर के पद पर कुल 15 वैकेंसी निकाली गई हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई, 2017 है. यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर निकाली गई है. 2 साल के कॉन्ट्रेक्ट के पूरा होने के बाद उसे परफॉर्मेंस के आधार पर दो साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है. चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा जो कि 10 मई, 2017 को होगा. 

योग्यता 
आवेदक के पास कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल एडं इलेक्ट्रॉनिक्स) की डिग्री हो. इसके अलावा इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री में कम से कम एक से दो वर्ष का अनुभव होनी भी जरूरी है. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार 50 प्रतिशत अंकों के साथ भी आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, सैलरी 25 हजार रुपये

आयु की अधिकतम सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 30 अप्रैल, 2017 से की जाएगी. एससी-एसटी वर्ग के आवेदकों को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी गई है. 

चयन
चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा. इंटरव्यू नई दिल्ली, बेंगलुरु, विशाखापट्टनम, और मुंबई में होगा. सबसे ज्यादा 7 वैकेंसी नई दिल्ली में है.

आवेदन और इंटरव्यू वेन्यू  संबंधी और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: