DRDO: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने जून में निकाली गई साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए उम्मीदवारों को 12 अक्टूबर तक सर्टिफिकट, मार्कशीट , कास्ट और कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए कहा है. इस भर्ती के माध्यम से डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) 167 खाली पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा.
उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए गेट स्कोर, या डिस्क्रिप्टिव एग्जाम, या नेट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. एक अन्य नोटिफिकेशन में DRDO ने कहा है कि यह 2021 में नए साइंटिस्ट 'B' भर्ती के की डिटेल 2021 में जारी करेगा. इस भर्ती के लिए भी चयन GATE 2021 स्कोर के माध्यम से होगा. इस भर्ती के लिए भी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
इसी के साथ साइंटिस्ट इन साइकोलॉजी डिसिप्लिन के लिए UGC NET स्कोर कार्ड पर विचार किया जाएगा. डिसिप्लिन ऑफ साइकोलॉजी में खाली पदों पर भर्ती इंटरव्यू और UGC NET (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) में स्कोर के आधार पर होगा. केवल वही उम्मीदवार इस पद के लिए योग्य होंगे, जिन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा पास की होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं