विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2017

वन विभाग में फ़ॉरेस्ट गार्ड और असिस्टेंट के 709 पदों पर भर्ती, 31 जनवरी 2017 तक करें आवेदन

वन विभाग में फ़ॉरेस्ट गार्ड और असिस्टेंट के 709 पदों पर भर्ती, 31 जनवरी 2017 तक करें आवेदन
फाइल फोटो
पर्यावरण और वन विभाग, असम (Department of Environment & Forests, Assam) ने फ़ॉरेस्ट गार्ड और असिस्टेंट के 709 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 709
क्र.सं.पदरिक्तियां
1फ़ॉरेस्ट गार्ड525 पद
2जूनियर असिस्टेंट (डिवीज़नल लेवल)84 पद
3जूनियर असिस्टेंट (डायरेक्टरेट लेवल)67 पद
4सर्वेयर25 पद
5ड्राफ्ट्समैन7 पद
6कारपेंटर1 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, महाविद्यालय या संस्थान से 12वीं/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 38 वर्ष निर्धारित की गई है.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1फ़ॉरेस्ट गार्डरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2100- 2700/-
2जूनियर असिस्टेंट (डिवीज़नल लेवल)रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2100- 2700/-
3जूनियर असिस्टेंट (डायरेक्टरेट लेवल)रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2100- 2700/-
4ड्राफ्ट्समैनरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2100- 2700/-
5सर्वेयररुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2100- 2700/-
6कारपेंटररुपये 4560- 15000/-, ग्रेड पे- 2200/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
पर्यावरण और वन विभाग, असम (Department of Environment & Forests, Assam) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 31 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वन विभाग असम, वन विभाग में नौकरी, पर्यावरण और वन विभाग, Department Of Environment & Forests, Jobs In Forest Department, Assam Govt Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com