परमाणु ऊर्जा विभाग (Department of Atomic Energy, Govt. of India) ने वैज्ञानिक अधिकारी/सी (मेडिकल) और एलडीसी सहित अन्य 4 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 15 नवंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण: कुल पद 4
शैक्षणिक योग्यता:
वैज्ञानिक अधिकारी / सी (मेडिकल): इस पद के लिए एमसीआई संस्था से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस होना चाहिए, साथ ही एक साल का कार्य-अनुभव अपेक्षित है. अन्य पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दी गई अधिसूचना देखें.
चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन:
परमाणु ऊर्जा विभाग (Department of Atomic Energy, Govt. of India) में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन 15 नवंबर, 2016 तक इस पते पर भेज सकते हैं:
Department of Atomic Energy
General Services Organisation
Kalpakkam
District – Kancheepuram
Tamilnadu, PIN – 603102
विस्तृत अधिसूचना:
पदों का विवरण: कुल पद 4
क्र.सं. | पद | रिक्तियां |
1. | वैज्ञानिक अधिकारी / सी (मेडिकल) | 1 पद |
2. | वैज्ञानिक सहायक / बी (सिविल) | 1 पद |
3. | तकनीशियन / बी (ड्राफ्ट्समैन) सिविल) | 1 पद |
4. | एलडीसी | 1 पद |
शैक्षणिक योग्यता:
वैज्ञानिक अधिकारी / सी (मेडिकल): इस पद के लिए एमसीआई संस्था से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस होना चाहिए, साथ ही एक साल का कार्य-अनुभव अपेक्षित है. अन्य पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दी गई अधिसूचना देखें.
चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन:
परमाणु ऊर्जा विभाग (Department of Atomic Energy, Govt. of India) में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन 15 नवंबर, 2016 तक इस पते पर भेज सकते हैं:
Department of Atomic Energy
General Services Organisation
Kalpakkam
District – Kancheepuram
Tamilnadu, PIN – 603102
विस्तृत अधिसूचना:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं