CIMAP में टेक्निकल ऑफिसर और असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 3 जनवरी, 2017 तक करें आवेदन

CIMAP में टेक्निकल ऑफिसर और असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 3 जनवरी, 2017 तक करें आवेदन

सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स (Central Institute of Medicinal and Aromatic Plants - CIMAP) ने टेक्निकल ऑफिसर और असिस्टेंट के 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 3 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 13

क्र.सं.पदरिक्तियां
1सीनियर टेक्निकल ऑफिसर9 पद
2टेक्निकल असिस्टेंट2 पद
3असिस्टेंट ग्रेड III2 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से 12वीं/ डिप्लोमा/B.Sc./ M.Sc होनी चाहिए.
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1सीनियर टेक्निकल ऑफिसररुपये 15600- 39100/-, ग्रेड पे- 6600/-
2टेक्निकल असिस्टेंटरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200/-
3असिस्टेंट ग्रेड IIIरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-1900/-
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गआवेदन शुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 100/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 100/-
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
 
ऐसे करें आवेदन:
सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स (Central Institute of Medicinal and Aromatic Plants -  CIMAP) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 3 जनवरी, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com