
Chhattisgarh Police Constable Exam 2017-18: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल पद के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) 28 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. यह भर्ती 2017-2018 में अधिसूचित की गई थी. जिन उम्मीदवारों को फिजिकल एलिजिबिलिटी परीक्षा (PET) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल पद पर 2,259 रिक्तियों को भरा जाएगा. उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे फिजिकल एलिजिबिलिटी परीक्षा (PET) के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
लिखित परीक्षा 30 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी. छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, फिजिकल एलिजिबिलिटी परीक्षा (PET) के लिए कुल 48,278 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. PET 15 फरवरी तक जारी रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं