छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC ने प्रारंभिक परीक्षा यानी प्री एग्जाम 2019 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. जिन लोगों ने इस प्री एग्जाम को पास किया है वो अब मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं. इस बार प्रारंभिक परीक्षा में 3617 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है. आपको बता दें कि इन पदों के लिए जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक आयोग को दिए गए पदों की संख्या के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों में से छांटना था. फिलहाल अब प्री एग्जाम में 3617 ने सफलता पाई है. अब देखना ये होगा कि इन अभ्यर्थियों में से कितने इंटरव्यू तक पहुंच पाते हैं.
कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाएं psc.cg.gov.in
स्टेप 2- प्री परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- एक पीडीएफ फाइल खुलेगी उसे डाउनलोड करें.
स्टेप 4- अपना रोल नंबर चेक करें.
या फिर सीधे चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
प्री एग्जाम में चयनित साथियों को अब अलग से मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई करना होगा. आयोग की ओर से मेन एग्जाम की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आप समय-समय आयोग की वेबसाइट चेक करते रहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं