झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय / सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखण्ड (Central University of Jharkhand - CUJ) ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 14 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण: कुल पद 54
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
वेतनमान:
आवेदन शुल्क:
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय / सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखण्ड (Central University of Jharkhand - CUJ) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी CUJ की वेबसाइट www.cuj.ac.in लॉग इन कर 14 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://www.cuj.ac.in/recruitment/downloads/2.%20Advt.%20Teaching%20Position%20Feb.%202017.pdf पर विजिट करें.
जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पदों का विवरण: कुल पद 54
क्र.सं. | पद | रिक्तियां |
1 | प्रोफेसर | 12 पद |
2 | एसोसिएट प्रोफेसर | 24 पद |
3 | असिस्टेंटप्रोफेसर | 18 पद |
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
वेतनमान:
क्र.सं. | पद | वेतनमान |
1 | प्रोफेसर | रुपये 37400- 67000/-, ग्रेड पे- 9000- 10000/- |
2 | एसोसिएट प्रोफेसर | रुपये 37400- 67000/-, ग्रेड पे- 9000- 10000/- |
3 | असिस्टेंटप्रोफेसर | रुपये 15600- 39100/-, ग्रेड पे- 6000/- |
आवेदन शुल्क:
क्र.सं. | वर्ग | आवेदन शुल्क |
1 | अनारक्षित (सामान्य) | रूपये 500/- |
2 | अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | रूपये 500/- |
3 | अनुसूचित जाति | कोई शुल्क नहीं |
4 | अनुसूचित जनजाति | कोई शुल्क नहीं |
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय / सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखण्ड (Central University of Jharkhand - CUJ) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी CUJ की वेबसाइट www.cuj.ac.in लॉग इन कर 14 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://www.cuj.ac.in/recruitment/downloads/2.%20Advt.%20Teaching%20Position%20Feb.%202017.pdf पर विजिट करें.
जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखण्ड, Central University Of Jharkhand, Vacancies In CUJ, Recruitment Of Professors