विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 23, 2023

BPSC TRE 2023: पहली से 12वीं कक्षा के सभी विषयों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 64 हजार सीटें रह गईं खाली

BPSC TRE Result 2023: बिहार में 1 लाख 70 हजार 461 स्कूल टीचरों की भर्ती के लिए केवल 1,05, 853 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसका मतलब है कि 64 हजार से ज्यादा सीटें खाली रह गई हैं.

Read Time: 4 mins
BPSC TRE 2023: पहली से 12वीं कक्षा के सभी विषयों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 64 हजार सीटें रह गईं खाली
BPSC TRE 2023: पहली से 12वीं कक्षा के सभी विषयों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित
नई दिल्ली:

BPSC Bihar TRE Result 2023 Live: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के सभी विषयों के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं. रविवार को आयोग ने कक्षा 9वीं-10वीं के सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, फारसी, अरबी, संस्कृत, उर्दू, बांग्ला, हिंदी विषयों के परिणामों की घोषणा की है. कक्षा 9वीं-10वीं के परिणामों से पहले आयोग ने कक्षा 11वीं-12वींके कंप्यूटर विज्ञान, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी विषय का रिजल्ट भी जारी किया है. माध्यमिक में कुल 32,910 सीटों के लिए मात्र 26,204 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों के पद पर 64 हजार से ज्यादा सीटें खाली रह गई हैं. 

BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू का शेड्यूल यहां देखें

आयोग ने रविवार, 22 अक्टूबर को बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए अंतिम चरण की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बिहार में 1 लाख 70 हजार 461 स्कूल टीचरों की भर्ती के लिए केवल 1,05, 853 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसका मतलब है कि 64 हजार से ज्यादा सीटें खाली रह गई हैं, इन सीटों पर आयोग को योग्य उम्मीदवार नहीं मिले हैं. वहीं कक्षा 11वीं से 12वीं शिक्षक पद के लिए 52 हजार पद थे, जिसके लिए 34 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. ऐसे में ये सीटें भी खाली रह गई हैं. हालांकि इस भर्ती परीक्षा के लिए 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसमें बिहार से बाहरी राज्यों के भी अभ्यर्थी थे.

बीपीएससी रिजल्ट का अंतिम चरण

बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती रिजल्ट कई चरणों में जारी किया है. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने पहले ही इसकी जानकारी दी थी कि आयोग कई चरणों में परिणामों की घोषणा करेगा. आयोग ने सबसे पहले आयोग द्वारा कक्षा 11वीं-12वीं के, इसके बाद पहली से पांचवीं और सबसे अंत में कक्षा 9वीं से 10वीं के शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. जो उम्मीदवार बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बीपीएससी की साइट पर विषय और क्लास के हिसाब से रिजल्ट के लिंक दिए गए हैं.  

UPSC CSE Main Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम, जानें कब होंगे जारी, जानें रिजल्ट की तारीख और टाइम

प्रमाणपत्रों की जांच 30 अक्टूब तक 

बिहार में एक लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू है, जो 24 अक्टूबर तक चलनी थी. वहीं खबर है कि शिक्षकों की काउंसलिंग अब 30 अक्टूबर तक चलेगी. रविवार तक 1400 से अधिक शिक्षकों की काउंसलिंग हो गई है. एक से पांचवीं और 11वीं से 12वीं की काउंसलिंग के साथ माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग भी रविवार से शुरू हो गई है.

Sarkari Naukri 2023: हरियाणा में दसवीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 13, 536 पदों के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म

नीतीश कुमार से मिलेगा नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र 2 नवंबर को वितरित किए जाएंगे. अनुमानित है कि मुख्यमंत्री 1 लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. काउंसलिंग पूरी होने के बाद पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.

बीएड अभ्यर्थियों का फैसला 30 अक्टूबर को

बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए बीएड उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 30 अक्टूबर को आना है. इस फैसले के बाद ही बीएड उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो सकेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Sarkari Naukri: एनएचएआई में नौकरी पाने का शानदार मौका, 6 लाख से ऊपर सैलरी
BPSC TRE 2023: पहली से 12वीं कक्षा के सभी विषयों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 64 हजार सीटें रह गईं खाली
BPSC TRE 3.0 भर्ती परीक्षा पर बड़ी खबर, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, 15 मार्च की परीक्षा पर जानें लेटेस्ट अपडेट 
Next Article
BPSC TRE 3.0 भर्ती परीक्षा पर बड़ी खबर, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, 15 मार्च की परीक्षा पर जानें लेटेस्ट अपडेट 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;