BPSC Recruitment: कोरोनावायरस के चलते बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने उद्योग विभाग के तहत जिला उद्योग केंद्रों में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को दोबारा से शुरू कर दिया है. कमीशन ने अपनी वेबसाइट पर एप्लिकेशन प्रक्रिया का नया शेड्यूल जारी किया है. बता दें कि बीपीएससी (BPSC) ने 69 पदों पर वैकेंसी की घोषणा की थी. इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 मई से 9 मई के बीच रजिस्टर कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस सबमिट करनी होगी. एप्लिकेशन फीस 6 मई से 15 मई के बीच जमा की जा सकती है. एप्लिकेशन फीस जमा करने के बाद ही उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म जमा कर सकेंगे.
इस पद के लिए रजिस्टर करने की अगली सुबह 11 बजे के बाद से उम्मीदवार एप्लिकेशन फीस जमा कर सकेंगे. इसी तरह एप्लिकेशन फीस जमा करने की अगली सुबह एप्लिकेशन फॉर्म भरे जा सकेंगे. उम्मीदवार 7 मई से 22 मई के बीच एप्लिकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं.
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म भरने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में योग्यता देख लें.
भर्ती के लिए आयु सीमा
- आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए.
- पिछड़े वर्ग, ओबीसी और जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
- SC/ST के उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 42 साल होनी चाहिए.
एप्लिकेशन फीस
- SC, ST, बिहार की महिलाओं और दिव्यांग लोगों के लिए एप्लिकेशन फीस 150 रुपये है.
- बाकी अन्य लोगों के लिए एप्लिकेशन फीस 600 रुपये है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं