BPSC 2019 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग 65वीं सयुंक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन (BPSC Notification 2019) जारी कर चुका है. इस परीक्षा के माध्यम से सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जाएगी. भर्ती परीक्षा के लिए ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा (BPSC Combined Prelims Exam) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई 2019 से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अगस्त निर्धारित की गई है. बीपीएससी द्वारा कुल 434 पदों पर भर्तियां की जाएगी. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम और संख्या
सीनियर डिप्टी कलेक्टर- 30
डीएसपी- 62
जिला समादेष्टा- 6
अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक- 5
नियोजन पदाधिकारी- 9
बिहार शिक्षा सेवा- 72
सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी- 11
अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 46
ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 110
नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 11
आपूर्ति निरीक्षक- 19
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 14
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 20
प्रखंड एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी- 18
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी- 1
कुल पदों की संख्या- 434 पद
योग्यता
उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र सीमा अलग-अलग पदों के लिए 20 से 22 वर्ष के बीच रखी गयी है, जबकि अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 37, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष और एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए 42 वर्ष रखी गयी है.
आवेदन फीस
सामान्य वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये, जबकि महिला एससी और एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये है.
प्रारम्भिक परीक्षा
संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी, जिसके सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी. परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
प्रारम्भिक परीक्षा के बाद होगी मुख्य परीक्षा
प्रारम्भिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रारम्भिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देने का मौका मिलेगा. प्रारम्भिक परीक्षा के लिए अलग से एप्लीकेशन भराया जाएगा.
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
इच्छुक लोग 10 जुलाई से www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
अन्य खबरें
FCI Result 2019: एफसीआई में 4103 पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक
RRB NTPC Admit Card: जानिए रेलवे एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड कब और कहां से कर पाएंगे डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं