BPSC ने हेडमास्टर पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

BPSC Recruitment 2024: ​​​​​​​पिछले दिनों बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेडमास्टर, हेड टीचर पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अप्रैल थी, जिसे अब आयोग ने बढ़ा दिया है.

BPSC ने हेडमास्टर पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

BPSC ने हेडमास्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई

नई दिल्ली:

BPSC Recruitment 2024: बिहार में पिछले एक साल से स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हो रही है. पिछले दिनों बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेडमास्टर, हेड टीचर पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अप्रैल थी, जिसे अब आयोग ने बढ़ा दिया है. बीपीएससी हेडमास्टर, हेड टीचर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 अप्रैल 2024 तक भरे जाएंगे. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करें. बीपीएससी इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगी.

UPSC न्यू भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहति अन्य पद, सैलरी मिलेगी 2 लाख से ऊपर 

BPSC Recruitment 2024: पदों की संख्या

बीपीएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए हेडमास्टर के 6,061 पद और हेड टीचर के 40, 247 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां राज्य शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूलों के लिए है. प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर के खाली पद भरे जाएंगे और हायर सेकेंडरी स्कूलों में हेड मास्टर के खाली पद भरे जाएंगे.

UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट 

BPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता

उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों के साथ पीजी डिग्री होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों के पास बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में वैध स्कोर होना चाहिए.  

BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां

बीपीएससी हेडमास्टर भर्ती 2024 के लिए कैसे भरे फॉर्म | How to apply for BPSC Head Teacher, Headmaster 2024 Recruitment

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाएं

  • होमपेज पर  'ऑनलाइन आवेदन करें' टैब पर क्लिक करें.

  • इसके बाद हेड टीचर मास्टर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद पंजीकरण फॉर्म भरें. 

  • ऐसा करने पर लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट होगा. 

  • लॉगिन का प्रयोग कर आवेदन फॉर्म भरें.

  • Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

    आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें.