BPSC ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट बढ़ाई, शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अब 14 सितंबर तक करा सकेंगे वेरिफिकेशन, नोटिस पढ़ें 

BPSC Bharti Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर. बीपीएससी ने 9वीं से 10वीं और 11वीं से 12वीं कक्षा के शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने की तारीख बढ़ दी है.

BPSC ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट बढ़ाई, शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अब 14 सितंबर तक करा सकेंगे वेरिफिकेशन, नोटिस पढ़ें 

BPSC ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट बढ़ाई, 9वीं से 12वीं कक्षा की भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अब 14 सितंबर तक करा सकेंगे वेरिफिकेशन 

नई दिल्ली:

BPSC Teacher Bharti Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाने की तारीख बढ़ा दी है. अब कक्षा 9वीं से 10वीं, माध्यमिक एवं 11वीं से 12वीं उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थी अपना डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 13 सितंबर से 14 सितंबर 2023 तक करवा सकते हैं. बीपीएससी ने इस संबंध में एक बेहद आवश्यक सूचना जारी की है. आयोग ने यह सूचना विज्ञापन संख्या-23/ 2023, अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जारी की है, जिसमे कहा गया है कि वर्ग 9-10, माध्यमिक एवं वर्ग 11-12वीं उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन (Document verification) की तिथि दिनांक 4 सितंबर 2023 से 12 सितंबर 2023 तक निर्धारित है. BPSC Teacher Bharti Result 2023: नोटिस

BPSC TRE भर्ती परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों की सांसे अटकी, आयोग ने अभ्यर्थियों को डीएलएड प्रमाण-पत्र अपलोड करने का दिया आदेश

जिन अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन उक्त तिथियों के बीच किसी कारणवश नहीं हो पाया है, वैसे अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में पूर्व में भरे गए स्थायी पता के अनुसार संबंधित जिला द्वारा निर्धारित तिथि 13 सितंबर से 14 सितंबर 2023 तक स्वयं उपस्थित होकर अपना मूल प्रमाण पत्र सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे.  

Bihar Police Constable Admit Card 2023: सीएसबीसी ने एडमिट कार्ड के साथ जारी किए एग्जाम इंस्ट्रक्शन, सिपाही के 21,391 पदों पर सीधी भर्ती

इस बीच खबर है कि आयोग ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट की घोषणा की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. जानकारी के अनुसार कक्षा 9वीं से 12वीं का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा. इसके बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक यानी कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के शिक्षकों की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट 18 से 20 सितंबर तक जारी किया जाएगा. इसके बाद प्राथमिक शिक्षकों की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. कक्षा 1 से 5वीं तक का रिजल्ट 22 से 25 सितंबर के बीच जारी किया जाएगा.  

SSB Recruitment 2023: एसएसबी ने असिस्टेंट कमांडेंट के लिए निकली वैकेंसी, मासिक वेतन 1,77,500 रुपये

केवल डीएलएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट होगा जारी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीपीएससी के अनुसार प्राइमरी कक्षाओं के लिए केवल डीएलएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट अभी जारी किया जाएगा. वहीं बीएड अभ्यर्थियों को लेकर बीपीएससी ने शिक्षा विभाग से राय मांगी है, लेकिन इसपर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार में 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती की जानी है.