BPSC 69th CCE Final Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 470 उम्मीदवार सफल हुए हैं. बीपीएससी 69वीं में उज्जवल कुमार उपकार ने टॉप किया है, वहीं दूसरे स्थान पर सर्वेश कुमार और तीसरे स्थान पर शिवम तिवारी रहे हैं. बीपीएससी 69वीं के तीनों टॉपरों ने पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के प्रतिष्ठित पद को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी 69वीं कंबाइंड परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
बीपीएससी 69वीं के टॉप 10 उम्मीदवार की लिस्ट
सर्वेश कुमार
शिवम तिवारी
पवन कुमार
विनीत आनंद
क्रांति कुमारी
संदीप कुमार सिंह
राजन भारती
चंदन कुमार
नीरज कुमार
17 उम्मीदवार सफल
बीपीएससी 69वीं रिजल्ट के अनुसार डीएसपी पद के लिए कुल 17 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. इस भर्ती परक्षा में जिला कमांडेंट के लिए एक, जेल अधीक्षक के 4, बिक्री कर सहायक पदाधिकारी के 3, उपनिर्वाचन पदाधिकारी के 4, उत्पाद अधीक्षक के 5, गन्ना पदाधिकारी के 2, बिहार शिक्षा सेवा के 2, सहायक निबंधक, सहकारी समितियां के 7, रोजगार पदाधिकारी/जिला रोजगार पदाधिकारी के 6, श्रम रोजगार पदाधिकारी के 63, आपूर्ति निरीक्षक के 33, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के 28, राजस्व पदाधिकारी के 168 और प्रखंड एससी, एसटी कल्याण पदाधिकारी के 18 पद पर कुल 17 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं.
एक मात्र महिला उम्मीदवार क्रांति कुमारी
बीपीएससी की मेरिट लिस्ट के अनुसार टॉप 10 की लिस्ट में एक मात्र महिला उम्मीदवार क्रांति कुमारी छठे स्थान पर हैं. उन्हें राजस्व पदाधिकारी का पद मिला है. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच हुआ था.
इस साल जनवरी में हुई थी परीक्षा
बीपीएससी 69वीं कंबाइंड परीक्षा के लिए विज्ञापन 27 जून 2023 को जारी किए गए थे. बीपीएससी 69वीं कंबाइंड प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2023 को किया गया था. उसके बाद इस साल जनवरी में बीपीएसई 69वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके नतीजे अगस्त में घोषित किए गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं