BPSC 69th Admit Card 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 69वीं एडमिट कार्ड 2023 आज जारी कर दिया है. बीपीएससी प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (BPSC 69th CCE) का आयोजन 30 सितंबर को होना है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा फॉर्म को भरा है, वे ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट आकार की 25 केबी की फोटो जेपीजी फॉर्मेंट में अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करने के बाद पेज के पूर्ण रूप से लोड हो जाने के बाद प्रिंट बटन पर क्लिक करके बीपीएससी 69वें एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. ई-एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र कोड और जिले के नाम का विवरण होगा. हालांकि परीक्षा केंद्र कोड के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 26 सितंबर को उपलब्ध कराई जाएगी.
BPSC 69th Admit Card 2023: डायरेक्ट लिंक
परीक्षा वाले दिन सभी उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी 69वीं एडमिट कार्ड का लेकर जाना आवश्यक है. उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक उपस्थिति और चेहरे की पहचान प्रक्रिया से गुजरना होगा.
बीपीएससी 69वीं एग्जाम का प्रारूप
बीपीएससी प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को होना है. इस परीक्षा के प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे. इसमें प्रत्येक प्रश्न के चार ऑप्शन होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं