बिहार पुलिस (Bihar Police) कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Bihar Police Constable Driver Admit Card) जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड केंद्रीय सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की वेबसाइट पर जारी किया गया है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम एडमिट कार्ड (Bihar Police Constable Admit Card) का डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं, इस लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar Police Constable Driver Admit Card Direct Link
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी या मोबाइल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी. अगर उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में तस्वीर साफ नजर नहीं आ रही है तो उसे 3 पासपोर्ट साइज तस्वीर (एप्लीकेशन फॉर्म में लगी हुई तस्वीर के जैसी) लेकर जाने होगी.
भर्ती परीक्षा 29 दिसंबर को होगी. एग्जाम के दिन उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा. बता दें कि पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर में कुल 100 सवाल होंगे और हर सवाल का एक अंक होगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए नहीं बुलाया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं