BHEL Recruitment 2021: ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन

भेल हरिद्वार ने सरकारी नौकरी में रुचि रखने वाले डिप्लोमा, बीई/बीटेक पास उम्मीदवारों से 61 ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस रिक्ति के पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें- कैसे करना है आवेदन.

BHEL Recruitment 2021: ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

BHEL Recruitment 2021: भेल हरिद्वार ने सरकारी नौकरी में रुचि रखने वाले डिप्लोमा, बीई/बीटेक पास उम्मीदवारों से 61 ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस रिक्ति के पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर है. आवेदन करने से पहले यहां  पढ़ें जानकारी.

यहां पढ़ें जानकारी

आवेदन करने की तारीख-
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 सितंबर 2021
हार्ड कॉपी सबमिट करने की आखिरी तारीख-  18 नवंबर 2021
सिलेक्शन लिस्ट- 24 नवंबर 2021
जॉइनिंग डेट- 8 से 14 दिसंबर 2021

पदों के नाम

ग्रेजुएट अप्रेंटिस-  36 पद

टेक्निकल अप्रेंटिस- 25 पद

सैलरी

ग्रेजुएट अप्रेंटिस-  9000

टेक्निकल अप्रेंटिस- 8000

योग्यता

ग्रेजुएट अप्रेंटिस-  किसी मान्यता  प्राप्त संस्थान से BE/B.Tech की डिग्री ली हो.

टेक्निकल अप्रेंटिस- संबंधित शाखा / अनुशासन में डिप्लोमा किया हो.

उम्र सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  hwr.bhel.com पर आवेदन  कर सकते हैं.

जॉब लोकेशन

हरिद्वार (उत्तराखंड)

कैसे होगा चयन

चयन मेरिट के आधार पर होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com