विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

BEL में इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी, क्लर्क और जूनियर सुपरवाइजर के पद पर वैकेंसी

BEL में इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी, क्लर्क और जूनियर सुपरवाइजर के पद पर वैकेंसी
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) में इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी, टेक्नीशियन, क्लर्क-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर और जूनियर सुपरवाइजर (सिक्योरिटी) के पद पर भर्तियां निकली हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितंबर, 2016 है। पद, रिक्तियां और योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है - 

इंजीनियरिंग असिस्टेंट (ट्रेनी) - 6 (इलेक्ट्रॉनिक्स में 2 और मैकेनिकल में 4) 
- संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में कम से कम 3 वर्ष का फुल टाइम डिप्लोमा
- आयु की अधिकतम सीमा - 28 वर्ष (आयु की गणना 01 जुलाई, 2016 से)
- वेतनमान- 10050-3%-25450/- + भत्ते

टेक्नीशियन - (इलेक्ट्रॉनिक्स - 4, मशिनिस्ट/टर्नर - 3, फिटर - 15)
- 10वीं+ITI+एक वर्ष की अप्रेटाइसशिप ट्रेनिंग या संबंधित विषय में तीन वर्षीय नेशनल अप्रेटाइसशिप सर्टिफिकेट 
- आयु की अधिकतम सीमा - 28 वर्ष (आयु की गणना 01 जुलाई, 2016 से)
- वेतनमान- 8740-3%-22150/- + भत्ते

PNB में अफसर बनने का अवसर, निकली 191 भर्तियां, 9 सितंबर तक करें आवेदन

क्लर्क-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर - 5
- कमर्शियल प्रैक्टिस में तीन वर्षीय डिप्लोमा व कंप्यूटर ऑपरेशंस का ज्ञान
- आयु की अधिकतम सीमा - 28 वर्ष (आयु की गणना 01 जुलाई, 2016 से)
- वेतनमान- 8740-3%-22150/- + भत्ते

जूनियर सुपरवाइजर (सिक्योरिटी)- 2
- 10वीं पास + सशस्त्र सेनाओं में 15 साल + जेसीओ
- आयु की अधिकतम सीमा - 45 वर्ष (आयु की गणना 01 जुलाई, 2016 से)
- वेतनमान- .10050-3%-25450/- + भत्ते

नौकरी या फ्रीलांसिंग? एक दिन में 46 हजार रुपए तक की कमाई कर रहे हैं फ्रीलांसर : स्टडी

उम्मीदवारों (जूनियर सुपरवाइजर - सिक्योरिटी को छोड़कर) का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट (प्रैक्टिकल टेस्ट/स्किल टेस्ट) के आधार पर होगा। जूनियर सुपरवाइजर (सिक्योरिटी) के पद के लिए पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी और उसमें सफल उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन करने व और अधिक जानकारी के लिए http://www.bel-india.com पर लॉग इन करें। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com