विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

BHU में प्रोफेसर के 525 पदों पर भर्ती, 21 जनवरी 2017 तक करें आवेदन

BHU में प्रोफेसर के 525 पदों पर भर्ती, 21 जनवरी 2017 तक करें आवेदन
Education Result
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University - BHU) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 21 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 525
क्र.सं.पदरिक्तियां
1प्रोफेसर114 पद
2असिस्टेंट प्रोफेसर233 पद
3एसोसिएट प्रोफेसर178 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री (MD/ MBBS/ M.Sc.) और डॉक्टरेट (Ph.D.) होनी चाहिए.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1प्रोफेसररुपये 37400- 67000/-, ग्रेड पे- 10000/-
2असिस्टेंट प्रोफेसररुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4600/-
3एसोसिएट प्रोफेसररुपये 37400- 67000/-, ग्रेड पे- 9000/-
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 55 वर्ष निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गआवेदन शुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 1000/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 1000/-
3अनुसूचित जातिरुपये 500/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 500/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University - BHU) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 21 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, Banaras Hindu University, Vacancies Of Profession In BHU