ARCI में डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पदों पर नियुक्ति

ARCI में डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पदों पर नियुक्ति

इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मैटेरियल्स (International Advanced Research Centre for Powder Metallurgy and New Materials - ARCI) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के 47 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 16 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 47

क्र.सं.पदरिक्तियां
1प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर1 पद
2प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट7 पद
3प्रोजेक्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर9 पद
4प्रोजेक्ट साइंटिस्ट10 पद
5प्रोजेक्ट जूनियर साइंटिस्ट8 पद
6प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट12 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ इंजीनियरिंग डिग्री/ P.Hd. होनी चाहिए.
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 28 वर्ष उम्र और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर- 50000/- 
2प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव असिस्टेंटरुपये 30000/-
3प्रोजेक्ट डाटा एंट्री ऑपरेटररुपये 15000/-
4प्रोजेक्ट साइंटिस्टरुपये 80000- 1,21,000/-
5प्रोजेक्ट जूनियर साइंटिस्टरुपये 70000/-
6प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंटरुपये 59000/-
 
ऐसे करें आवेदन:
इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मैटेरियल्स (International Advanced Research Centre for Powder Metallurgy and New Materials - ARCI) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 16 दिसम्बर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com