ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया ने त्यौहारी मौसम में अपने आपूर्ति केंद्रों, सामान को छांटने वाले केंद्रों, डिलीवरी केंद्रों और सहयोगी नेटवर्क एवं ग्राहक देखभाल सेवा क्षेत्र में 90,000 लोगों को अस्थायी रोजगार उपलब्ध कराया है. इसका मकसद ग्राहकों को सामान की तेजी से डिलीवरी सुनिश्चित करना है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे आने वाले त्यौहारी सीजन में अमेजन की डिलीवरी क्षमता को समर्थन मिलेगा.
वहीं ग्राहकों का अनुभव भी बेहतर होगा. अमेजन ने अपने मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद और पुणे समेत अन्य शहरों में यह रोजगार अवसर सृजित किए हैं.
कंपनी ने कहा कि इनके अलावा हजारों और अप्रत्यक्ष रोजगार भी सृजित हुए हैं. इसमें ट्रक से सामान पहुंचाने वाले, पैकिंग करने वाले, साफ-सफाई की एजेंसिया इत्यादि सहयोगियों को भी रोजगार मिला है.
अन्य खबरें
RRB, Railway Job: रेलवे में निकली वैकेंसी, 35 हजार से ज्यादा होगी सैलरी
UP Police Constable Result: कब आएगा कॉन्स्टेबल के 49,568 पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट? जानिए अधिकारी ने क्या कहा..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं