विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2017

AIIMS Raipur Recruitment 2017: 26 पदों पर मांगे गए आवेदन, योग्यता के आधार पर होगा चुनाव

निकाली गई सभी भर्तियां खास तौर पर 'ऑफिस असिस्टेंट' और 'मल्टी रीहैबिलिटेशन' के पद पर हैं

AIIMS Raipur Recruitment 2017: 26 पदों पर मांगे गए आवेदन, योग्यता के आधार पर होगा चुनाव
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर ने अपने यहां खाली पड़े पदों पर  भर्तियां निकाली है. कुल 26 पदों पर मांगे गए आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी 2018 है. सभी पद 'ऑफिस असिस्टेंट' और 'मल्टी रीहैबिलिटेशन' से जुड़ी हैं. इन पदों से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है....

यह भी पढ़ें: 37 पदों के लिए निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

यह है योग्यता- 
ऑफिसर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी न किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री करना जरूरी है. मल्टी रीहैबिलिटेशन वर्कर के पोस्ट पर आवेदन करने वाले आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स में दो साल की डिग्री लेना जरूरी है. 

इतना है आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क के तौर पर देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति / जनजाति के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. इच्छुक उम्मीदवार शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: 307 पदों के लिए आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं शेष

यह होगा वेतन
ऑफिसर असिस्टेंट के पद पर चुने गए उम्मीदवार 9300 से 34800 रुपये .जबिक मल्टी रीहैबिलिटेशन वर्कर को 9300 से 34800 रुपये वेतन के तौर पर मिलेंगे. 

यह है उम्र की सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12.01.2018 तक न्यूनतम उम्र 21 और अधिकतम उम्र 30 साल होना अनिवार्य है

यह है चयन की प्रक्रिया 
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर द्वारा लिखित परीक्षा में लाए गए नंबर के आधार पर किया जाएगा. 

VIDEO: एलजी दफ्तर के बाहर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन



आवेदन करने का तरीका
इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  www.aiimsraipur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com