विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2016

एम्स जोधपुर (AIIMS Jodhpur) में जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए 25 अक्टूबर को वॉक-इन-इंटरव्यू

एम्स जोधपुर (AIIMS Jodhpur) में जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए 25 अक्टूबर को वॉक-इन-इंटरव्यू
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर (All India Institute of Medical Sciences, Jodhpur - AIIMS Jodhpur / एम्स जोधपुर) ने जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल) के पदों पर भर्ती के लिए 25 अक्टूबर, 2016 को वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी इस तारीख को सुबह 10:00 बजे से इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.

अधिसूचना विवरण ‘प्रशासन / प्रतिष्ठान / 07 / जे आर / 2016-एम्स.जेडीएच’ के अनुसार, कुल 33 पदों के लिए इंटरव्यू ली जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास MBBS की डिग्री और Medical Council of India/ State Medical Council से रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है.

आयु सीमा:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की अधिकतम उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन:
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर (All India Institute of Medical Sciences, Jodhpur - AIIMS Jodhpur / एम्स जोधपुर) द्वारा जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल) के पदों पर भर्ती के लिए 25 अक्टूबर, 2016 को आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आवेदक आवश्यक दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों के साथ सुबह 10:00 साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जाकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर, All India Institute Of Medical Sciences, Jodhpu, AIIMS Jodhpur, एम्स जोधपुर, वॉक-इन-इंटरव्यू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com