झारखंड के हजारीबाग में सरस्वती विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प, पत्थरबाजी में कई घायल

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हुई
  • झड़प के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की जिससे कई लोग घायल हो गए
  • घटना के बाद पूरे क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में बदलकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रांची:

झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी में शनिवार शाम सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार झड़प के दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

Featured Video Of The Day
Greater Noida Barat Fight Viral Video: बैंड-बाजा और बवाल, दुल्हा-दुल्हन के सामने पिटे बाराती!