झारखंड: पलामू में पेड़ से लटका मिला बीजेपी नेता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस अगर समय पर कार्रवाई करती तो प्रमोद सिंह की जान बच सकती थी. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि यह घटना जमीन विवाद से जुड़ी जो सकती है. लेकिन पुलिस पूरे मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

झारखंड के पलामू जिले में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मनातू मंडल के अध्यक्ष प्रमोद सिंह का शव बृहस्पतिवार को पेड़ पर फंदे से लटकता मिला. इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उनलोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सेमरी-मनातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

इस घटना की पुष्टि करते हुए पलामू के लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) आलोक कुमार टूट्टी ने बताया कि प्रमोद सिंह बुधवार की शाम पांच बजे घर से निकले थे और लापता हो गए थे. उन्होंने बताया कि गांव में ही उनकी बाइक मिली जबकि उनका शव सुनसान इलाके में आज सुबह पेड़ से लटकता मिला .

उन्होंने बताया कि प्रमोद के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सेमरी-मनातू मुख्य पथ को जाम कर दिया है. हत्या और सड़क जाम की सूचना मिलने पर एसडीपीओ दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस अगर समय पर कार्रवाई करती तो प्रमोद सिंह की जान बच सकती थी. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि यह घटना जमीन विवाद से जुड़ी जो सकती है. लेकिन पुलिस पूरे मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:- 
"नक्सलियों के पास इतने हथियार कहां से आते हैं, केंद्र करें जांच": दंतेवाड़ा हमले पर NDTV से बोले CM भूपेश बघेल
"...क्रूरता को मंजूरी देना" : 25 साल से अलग रह रहे दंपति की शादी सुप्रीम कोर्ट ने की भंग

Featured Video Of The Day
Delhi Election Express: दिल्ली चुनाव की सभी अहम खबरें फटाफट अंदाज में... | Delhi Election