जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से एक की मौत, 6 घायल

रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई औप 6 अन्य घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई औप 6 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है और राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रामबन) मोहिता शर्मा ने बताया कि रामबन शहर के पास सेरी गांव के समीप 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ, जिससे सात लोग घायल हो गए. शर्मा ने बताया कि घायलों में से एक सुरजीत सिंह की मौत हो गई. अन्य घायलों मोहम्मद ताज, हामिद रुबीना बेगम, सकीना बेगम, सलमा बानी और आमिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है. भूस्खलन में कम से कम दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:-

मनीष सिसोदिया को दूसरे आरोपी के साथ शेयर करनी पड़ सकती है सेल, एक ही वार्ड में हैं खूंखार अपराधी

"पूरे दिन होली पर करूंगा पूजा, आप भी...": केजरीवाल ने PM मोदी पर कसा तंज​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: हमास ने रिहाई के समय तीन महिला बंधकों को क्यों दिए Gift? | Netanyahu | Gaza