इंदौर 8 सालों से क्यों है देश का सबसे स्वच्छ शहर, मंत्री-मेयर ने बताई इसके पीछे की वजह

राष्ट्रपति से अवार्ड स्वीकार करने के बाद मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर की सफलता के पीछे सबसे बड़ी वजह स्वच्छता अभियान में आम लोगों की भागीदारी और स्वच्छ मित्रों की मेहनत है. भारत के इतिहास में स्वच्छता भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा रहा है. स्वच्छता हमारी परंपरा में है. हमारे समाज में हमेशा से चीजों को भी उसे करने की एक परंपरा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंदौर को लगातार आठवें वर्ष देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है और यह नई सुपर स्वच्छ लीग में नंबर वन स्थान पर है।
  • मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर की सफलता में आम जनता की भागीदारी और स्वच्छ मित्रों की मेहनत प्रमुख कारण हैं।
  • इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि जन भागीदारी, उन्नत तकनीक और स्वच्छ मित्रों की मेहनत से इंदौर स्वच्छता में देश में अग्रणी बना है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इंदौर को लगातार 8वें साल देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. शुक्रवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25' के नतीजे घोषित किए, जिसमें इंदौर नई 'सुपर स्वच्छ लीग' शहरों में नंबर वन पोजीशन हासिल किया है.

राष्ट्रपति से अवार्ड स्वीकार करने के बाद मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने NDTV से कहा कि इंदौर की सफलता के पीछे सबसे बड़ी वजह स्वच्छता अभियान में आम लोगों की भागीदारी और स्वच्छ मित्रों की मेहनत है. भारत के इतिहास में स्वच्छता भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा रहा है. स्वच्छता हमारी परंपरा में है. हमारे समाज में हमेशा से चीजों को भी उसे करने की एक परंपरा रही है.

उन्होंने कहा कि इंदौर की सफलता से दूसरे शहर स्वच्छता को लेकर काफी कुछ सीख सकते हैं. इंदौर आज एक स्वच्छता का मॉडल बन गया है.  हमें किसी भी दूसरे शहर को अगर अडॉप्ट करने की जिम्मेदारी दी जाती है तो हम उसे अडॉप्ट कर बेहतर स्वच्छ शहर बनाएंगे.

Advertisement

इंदौर शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने एनडीटीवी से कहा कि इंदौर स्वच्छ गुरु बन गया है. लगाना लगातार आठवीं बार हमने देश के सबसे स्वच्छ होने का अवार्ड जीता है.  इसके पीछे बड़ी वजह जन भागीदारी, बेहतर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल और स्वच्छ मित्रों की दिन-रात की गई मेहनत है. मने दुनिया को दिखाया है कि वेस्ट से आर्ट और वेस्ट से वेल्थ कैसे क्रिएट किया जा सकता है.

Advertisement

स्वच्छ शहर साझेदारी (Swachh City Partnership) पहल का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा, "ये तय किया गया है कि सभी जनसंख्या श्रेणियों में 78 शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शहर अलग-अलग राज्यों के एक-एक खराब प्रदर्शन करने वाले शहर को अपनाएँगे और उसका मार्गदर्शन करेंगे. ज़रूरत है सबको साथ लेकर चलने की. विजेता शहर दूसरों का मार्गदर्शन करेंगे, उन्हें सहारा देंगे और उनका नेतृत्व करेंगे. अब समय आ गया है कि कम प्रदर्शन करने वाले शहरों को शीर्ष पर लाया जाए."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
World Emoji Day 2025: क्या Emoji आपकी भावनाएं खत्म कर रहे हैं? | Shubhankar Mishra