ताजमहल में उमड़ी भीड़ के बीच आगरा में कोरोनावायरस के 271 नए मामले सामने आए

आगरा में  शनिवार को बड़ी तादाद में सैलानियों ने ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार किया. भयंकर सर्दी और कोरोना प्रोटोकॉल्स की धज्जियां उड़ते हुए ताजमहल में तकरीबन दस हजार से भी ज्यादा सैलानी (Tourist)  घूमने आये.

Advertisement
Read Time: 20 mins
आगरा:

आगरा में  शनिवार को बड़ी तादाद में सैलानियों ने ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार किया. भयंकर सर्दी और कोरोना प्रोटोकॉल्स की धज्जियां उड़ते हुए ताजमहल में तकरीबन दस हजार से भी ज्यादा सैलानी (Tourist)  घूमने आए. इसी बीच 24 घंटे के अंदर शहर में कोरोना वायरस के 271 नये मामले सामने आये हैं.वहीं यूपी में भी कोरोनावायरस के 6 हजार से ज्यादा केस मिले हैं. पुरातत्वविद राजकुमार पटेल  के अनुसार रविवार को ताजमहल में सैलानियों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.   

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी तक तीस लाख एक हजार 235 को टीकों की पहली, 17 लाख 25 हजार 620 को दूसरी खुराक लग चुकी है, तथा 15 से 18 वर्ष के 21680 किशोरों को वैक्सीन लग चुकी है. जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सिंह ने लोगों से मॉस्क पहनकर दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील की है.

नोएडा में 24 घंटों में COVID-19 के 721 नए मामले, एक्टिव केस भी 2 हजार के पार

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 6,411 नये मामले सामने आए हैं. जिसमें संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,29,870 हो गयी है. वहीं छह मरीजों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 22,924 हो गयी है. शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,411 नये संक्रमित पाये जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17,29,870 हो गई है. इसी अवधि में 171 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 16,88,395 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इस समय राज्य में 18,551 मरीजों का उपचार चल रहा है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक मरीज गौतमबुद्धनगर में 1,141, लखनऊ में 876, गाजियाबाद में 683, मेरठ में 636, वाराणसी में 337, आगरा में 271, मुरादाबाद में 236, प्रयागराज में 126, कानपुर में 160, सहारनपुर में 100, मथुरा में 173, मुजफ्फरनगर में 116, बरेली में 101 और बुलंदशहर में 104 नये मरीज पाए गए हैं. इनके अलावा बाकी जिलों में संक्रमण के मामले 100 से नीचे हैं. पिछले 24 घंटे में मेरठ में दो, आगरा, गोरखपुर, औरैया और आजमगढ़ में एक-एक मरीजों की मौत हुई है. शनिवार को जारी बयान के अनुसार विगत 24 घंटों में दो लाख 20 हजार 496 नमूनों की जांच की गई.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मेरठ में COVID-19 से एक मरीज की मौत, 3121 नए मामले सामने आए

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार है और संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं. योगी ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य प्रदेश में सुचारू रूप से चल रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एकमात्र राज्य है जहां अब तक 21 करोड़ 22 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं.

Advertisement


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: अलगाववादियों से समझौता नहीं: BJP | NDTV India
Topics mentioned in this article