वाईएस शर्मिला ने आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का संभाला पदभार, अपने भाई CM जगन रेड्डी पर साधा निशाना

शर्मिला ने तुरंत अपने भाई और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) पर तीखा हमला किया. 

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
शर्मिला ने भरोसा जताने के लिए वरिष्‍ठ नेताओं को धन्‍यवाद दिया है.
विजयवाड़ा:

वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी(Andhra Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष पद की शपथ ली. नवनियुक्त एपीसीसी अध्यक्ष ने उन पर भरोसा जताने और उन्हें जिम्मेदारी सौंपने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को धन्यवाद दिया. शर्मिला ने कहा, ‘‘वाई एस राजशेखर रेड्डी ने दो बार पीसीसी (अध्यक्ष) का पद संभाला और दो बार मुख्यमंत्री बने. फिर से राजशेखर रेड्डी की संतान वाई एस शर्मिला पर विश्वास करते हुए कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, (मल्लिकार्जुन) खरगे और पार्टी के बुजुर्गों ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है.''

बिना कुछ कहे, शर्मिला ने तुरंत अपने भाई और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) पर तीखा हमला किया. 

उन्होंने दावा किया कि वाईएसआरसीपी सरकार के तहत पिछले पांच वर्षों में और उससे पहले तेदेपा के शासन में पांच साल में आंध्र प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ. शर्मिला ने आरोप लगाया कि वाईएसआरसीपी और तेदेपा सरकारों ने आंध्र प्रदेश को लगभग 10 लाख करोड़ रुपये के गहरे कर्ज में धकेल दिया है. जगन मोहन रेड्डी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के पास सड़कें बनाने या कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं है. 

Advertisement

एपीसीसी अध्यक्ष ने सवाल किया कि क्या आंध्र प्रदेश के पास कोई राजधानी है या उसे बनाने के लिए धन है और उन्होंने कहा कि राज्य के एक भी शहर में मेट्रो ट्रेन की सुविधा नहीं है.

Advertisement

शर्मिला ने कहा कि आंध्र प्रदेश में दलितों के खिलाफ अत्याचार और माफिया के नेतृत्व में अवैध रेत खनन में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Advertisement

उन्होंने तेलंगाना के अलग होने के 10 साल बाद भी राज्य को विशेष दर्जा नहीं मिलने का संदर्भ देते हुए आंध्र प्रदेश की तुलना हिमाचल प्रदेश से की और बताया कि विशेष दर्जा प्राप्त करने के बाद हिमाचल प्रदेश कई उद्योगों को आकर्षित करने में कैसे कामयाब रहा.

Advertisement

शर्मिला ने कहा कि जगन मोहन रेड्डी जब तक विपक्ष में थे तब तक उन्होंने राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया।

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के लिए वाईएसआरसीपी और तेदेपा को समान रूप से जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हाथों की कठपुतली बन गई हैं, उसके सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और दोनों ‘एक ही सिक्के के दो पहलू' हैं.

शर्मिला ने नौकरियों के सवाल पर केंद्र को घेरा 

भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी केंद्र में 10 साल से सत्ता में है और उसने हर साल देश में दो करोड़ नौकरियां पैदा करने का वादा किया था, लेकिन यह सवाल है कि क्या इस अवधि में आंध्र प्रदेश में एक लाख नौकरियां भी पैदा की गईं? शर्मिला ने जोर देकर कहा कि वाईएसआर कांग्रेस या तेदेपा को कोई भी वोट देना भाजपा के लिए वोट देना होगा क्योंकि दोनों पार्टियों ने केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी का उसके सभी प्रयासों में ‘समर्थन' किया है. 

राजशेखर रेड्डी के प्रशंसकों से किया ये आह्वान 

उन्होंने दोनों दलों से आह्वान किया कि वे भाजपा को तभी समर्थन दें, जब वह आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दे और पोलावरम परियोजना को उसकी लागत का 90 प्रतिशत वित्त पोषण करके राष्ट्रीय परियोजना के रूप में मान्यता दे. 

शर्मिला ने राजशेखर रेड्डी के सभी प्रशंसकों और सम‍र्थकों से कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने का खुला आह्वान किया. 

मंगलगिरी से विधायक कांग्रेस में हुए शामिल 

बाद में, हाल ही में वाईएसआर कांग्रेस छोड़ने वाले मंगलगिरी विधायक ए रामकृष्ण रेड्डी शर्मिला की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए. 

इस बीच, विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त कांथी रतन टाटा ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि जब शर्मिला बंदर रोड पर शपथ ग्रहण समारोह स्थल की ओर जा रही थीं, तब पुलिस ने उनके काफिले को नहीं रोका था. 

ये भी पढ़ें :

* बीजेपी के लिए क्यों खास है दक्षिण भारत, 2019 में 29 सीटें; अबकी बार मिलेंगी कितनी?
* जैसा देश, वैसा वेश; पीएम मोदी ने दक्षिणी राज्यों में दिया दिल जोड़ने का संदेश
* आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, वाईएस शर्मिला को बनाया गया प्रदेश अध्यक्ष

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag