युवा कांग्रेस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला, न्याय की मांग की

भारतीय युवा कांग्रेस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) की हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुए मंगलवार को कैंडल मार्च (Candle March) निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पंजाब पुलिस ने शनिवार को 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी या घटा दी थी.
नई दिल्ली:

भारतीय युवा कांग्रेस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) की हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुए मंगलवार को कैंडल मार्च (Candle March) निकाला. इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि इस मामले से पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party) पल्ला नहीं झाड़ सकती क्योंकि हत्या से ठीक पहले मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली गई थी.  उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में त्वरित न्याय होना चाहिए.  अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते.  उन्हें जवाब देना होगा. ''

श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के पास कोई नजरिया नहीं है और वह सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की राजनीति करती है. शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.  हमले के समय वह महिंद्रा थार जीप से यात्रा कर रहे थे.  गाड़ी में उनके साथ सवार उनका एक रिश्तेदार और एक दोस्त इस हमले में घायल हो गये. 

मूसेवाला ने हाल में पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला से उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था. पंजाब पुलिस ने शनिवार को 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी या घटा दी थी.  इन लोगों में मूसेवाला भी शामिल थे. 

इसे भी पढ़ें : सिद्धू मूसे वाला मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी, पंजाब पुलिस ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर लिया

अलविदा सिद्धू मूसे वाला! पिता ने पगड़ी उतारी, मां ने बेटे से की बात, रुला देगा ये वीडियो

सिद्धू मूसेवाला की अंतिम विदाई पर पिता के थम नहीं रहे थे आंसू, एकटक बेटे को देखे जा रही थी मां

इसे भी देखें : देश प्रदेश : सिद्धू मूसे वाला के चाहने वालों ने की मांग, हत्यारों को मिले कड़ी सजा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDFC: PAN India जगत की Actress Amala Akkineni ने की Web Series 'Panchayat' की तारीफ़