महाराष्ट्र में समुद्र के पास दिखी यमन की नाव, नहीं मिली कोई संदिग्ध चीज

अधिकारियों ने बताया कि बिना चालक दल के दक्षिण पश्चिम मॉनसून की धारा और बहाव के अनुसार नाव अरब सागर में चली गई. भारतीय तट रक्षक दल (ICG) को उसकी सूचना मिली और जांच की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यमन के अधिकारियों और मछली पकड़ने वाली नाव के मालिक ने इसकी पुष्टि की है.
मुंबई:

महाराष्ट्र में समुद्र तट से करीब 160 किलोमीटर दूर कोस्टगार्ड को यमन का एक जहाज मिला है. कोस्टगार्ड के मुताबिक, एमआरसीसी मुंबई से मिले इनपुट के आधार पर आईसीजी (Indian Coast Guard ) ने 5 अगस्त को महाराष्ट्र तट से लगभग 160 किमी दूर एक मछली पकड़ने वाले नाव का पता लगाया. जांच से पता चला कि मछली पकड़ने वाली नाव मानव रहित थी. आईसीजी की टीम को नाव में रस्सियां और मछली पकड़ने के जाल मिले हैं.

चूंकि नाव यमन का था. इसलिए वहां के अधिकारियों को इसकी जानकारी भी दी गई. यमन के अधिकारियों और मछली पकड़ने वाली नाव के मालिक ने इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों के मुताबिक नाव अल अज़हर-1 यमन में सोकोट्रा बंदरगाह से अल शिहिर बंदरगाह की ओर जा रही थी. सोकोट्रा से कुछ दूर इसमें खराबी आ गई. नाव में 5 लोग सवार थे. 30 जून को दूसरे जहाज के जरिए पांचों लोगों को बचाया गया. 

अधिकारियों ने बताया कि बिना चालक दल के दक्षिण पश्चिम मॉनसून की धारा और बहाव के अनुसार नाव अरब सागर में चली गई. भारतीय तट रक्षक दल (ICG) को उसकी सूचना मिली और जांच की गई.

हालांकि, मछली पकड़ने वाली नाव से समुद्र में प्रदूषण का खतरा नहीं है. सभी संबंधित एजेंसियों को निष्कर्षों के बारे में सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-

यमन में हूथी विद्रोहियों ने विस्फोटकों से लदे ड्रोन से सैन्य ठिकाने को बनाया निशाना, तीन सैनिकों की मौत

इस जगह को कहते हैं 'एलियन आइलैंड', जहां है दूसरी दुनिया जैसा नजारा!

Yemen Stampede: चैरिटी इवेंट के दौरान मची भगदड़ में 85 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल: रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi Election | आपदा दिल्ली में नहीं, BJP में आई है, उनके पास CM चेहरा ही नहीं : Kejriwal का पलटवार