महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने नियमित बेल पर फैसला सुरक्षित रखा है. शाम 4 बजे कोर्ट फैसला सुनाएगा.
दरअसल,चार्जशीट पर संज्ञान लेकर कोर्ट सुनवाई कर रहा है. पहलवानों के वकील ने बेल का विरोध किया. पहलवानों की तरफ से कहा गया कि ब्रजभूषण एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं. ब्रजभूषण बाहर रहेंगे तो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. अगर उन्हें बेल दी जाती है तो सख़्त दिशा-निर्देश दिए जाएं. कोर्ट इस शर्त पर बेल दे कि ब्रजभूषण शिकायतकर्ताओं और गवाहों को न प्रभावित करें . कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि क्या आप बेल का विरोध कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि न हम विरोध कर रहे हैं और न ही समर्थन कोर्ट कानून के हिसाब से फैसला लें.
Featured Video Of The Day
Navi Mumbai Airport यात्रियों के लिए बनेगा 'गेम चेंजर'! Jeet Adani ने बताया- अब सस्ता होगा हवाई सफर














