"SC के आदेश का सम्मान, लेकिन धरना जारी रहेगा": पहलवानों ने की बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग

दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा कि बृजभूषण पद का दुरुपयोग कर सकते हैं. बृजभूषण पर तुरंत कार्रवाई करना चाहिए और तुरंत जेल भेजना चाहिए. यह लड़ाई उसके जैसे लोगों को सजा देने के लिए है. उन्हें जेल में रहने और उनके विभागों को छीनने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज देश के शीर्ष पहलवानों की भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा कथित यौन दुराचार के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई हुई. इसके बाद दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं. लेकिन धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं, वह कमजोर प्राथमिकी दर्ज कर सकती है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलवानों ने क्या कहा? 
दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. केस देर से दर्ज किया गया है. बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का हम सम्मान करते हैं. स्पोर्ट्स को बचाना है तो हमें एक साथ आना होगा. बृजभूषण पद का दुरुपयोग कर सकते हैं. बृजभूषण पर तुरंत कार्रवाई करना चाहिए और तुरंत जेल भेजना चाहिए. यह लड़ाई उसके जैसे लोगों को सजा देने के लिए है. उन्हें जेल में रहने और उनके विभागों को छीनने की जरूरत है."

सुप्रीम कोर्ट ने दिए केस दर्ज के आदेश
​दिल्ली पुलिस ने कहा कि भारत के कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज एक मामला दायर किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद कही है. पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के उनके अनुरोध पर तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. पहलवानों के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके आरोपों पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने दावा किया है कि मामला दर्ज होने तक वे वहीं रहेंगे. इनमें साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया जैसे स्टार पहलवान शामिल हैं. पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के उनके अनुरोध पर तत्काल सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख किया था. सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कहा कि उनके आरोपों पर कोई मामला दर्ज क्‍यों नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें:- 
Wrestlers Protest: पहलवानों के आरोपों पर आज SC में सुनवाई, PM मोदी से भी मांगा समय, 10 प्‍वाइंट्स
"ऐसी जिंदगी जीने से पहले..": पहलवानों के यौन शोषण के आरोप के बीच बृजभूषण सिंह का वीडियो संदेश
"आपसे समर्थन की उम्मीद थी, लेकिन...": धरने पर पीटी ऊषा की आलोचना के बाद पहलवान

Featured Video Of The Day
Donald Trump का बड़ा फैसला, Mexico, Canada और China पर भारी Tariff लगाने का आदेश