World Elephant Day : हर साल 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है. 2012 में शुरू हुई इस पहल का उद्देश्य एशियाई और अफ्रीकी दोनों हाथियों की घटती संख्या और उनकी समस्याओं के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. हाथी और इंसान का रिश्ता बहुत पुराना और प्रेम से भरा है. भारत में तो इन्हें भगवान गणेश का स्वरूप मानकर पूजनीय स्थान दिया जाता है. ये न सिर्फ ताकत और बुद्धिमत्ता के प्रतीक हैं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और भावनाओं का भी अहम हिस्सा हैं.
साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'हाथी मेरे साथी' ने इस रिश्ते को सिल्वर स्क्रीन पर अमर कर दिया. राजेश खन्ना द्वारा निभाए गए राजू और उसके चार हाथियों की कहानी ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी. इंसान और जानवर के बीच की वफादारी और अपनापन को जिस तरह फिल्म में दिखाया गया, उसने लाखों लोगों के मन में हाथियों के लिए नया प्यार जगा दिया. आज विश्व हाथी दिवस के मौके पर हम एक बार फिर आपको इंसान और हाथी की दिल छू लेने वाली कहानी के बीच लेकर चलेंगे.
World Elephant Day 2025 : सबसे पहले हाथियों के बारे में कुछ रोचक तथ्य
1. सामाजिक और भावनात्मक प्राणी
हाथी बेहद सामाजिक और संवेदनशील जानवर होते हैं. वे अपने पारिवारिक समूहों (झुंड) में मजबूत भावनात्मक रिश्ते बनाते हैं. अगर उनके झुंड का कोई सदस्य आसपास हो, तो वे ज्यादा सुरक्षित और आराम महसूस करते हैं.
2. हर हाथी की अपनी विशेषता
हर हाथी का अपना एक खास विशेषता होता है. उनके व्यवहार, जैसे सामाजिक भूमिका या किसी समस्या को हल करने का तरीका, उनके व्यक्तिगत लक्षणों से प्रभावित होते हैं.
3. खेलना पसंद करते हैं
हाथियों को खेलना बहुत पसंद है, और यह सिर्फ उनके बचपन तक सीमित नहीं होता. बड़े होने पर भी वे हवा में पानी उछालना, जमीन पर लोटना और मस्ती के लिए दूसरे जानवरों का पीछा करना पसंद करते हैं.
स्टोरी-1 : हाथी अपने केयरटेकर से बिछड़ना नहीं चाहता
हाथी और इंसान की दोस्ती की कहानी बहुत पुरानी है. इस वीडियो में हाथी अपने केयरटेकर से बिछड़ना नहीं चाहता. जब केयरटेकर बाइक से कहीं जाने की तैयारी करता है, तो हाथी उसे अपनी सूंड से बार-बार रोक रहा है. यह वीडियो हाथी और इंसान के बीच के गहरे प्यार और रिश्ते को खूबसूरती से दिखाती है.
स्टोरी-2 : जब हाथी को गले लगाता है युवक
वीडियो में दिख रहा है कि एक हाथी का बच्चा एक युवक की गोद में बैठने की कोशिश कर रहा है और फिर उसे गले लगाता है. इसके जवाब में, युवक हाथी के बच्चे को किस करता है और उसे प्यार से गले लगा लेता है. इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "छोटू के गले लगना तनाव दूर भगाता है. उन्हें मस्ती भरे मूड में देखना भी आपका दिन बना सकता है. आपका वीकेंड मंगलमय हो."
स्टोरी-3 : हाथी का मस्ती भरा अंदाज
इंटरनेट पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. इस वीडियो में एक नन्हा हाथी अपने इंसानी दोस्त को जगाता है, ताकि वह उसके साथ सो सके. यह प्यारा पल सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का दिल जीत रहा है. @eleephantsofworld नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो में, एक आदमी जमीन पर कंबल ओढ़कर सो रहा है. तभी, हाथी का बच्चा धीरे-धीरे उसके पास आता है. पहले वह अपनी सूंड से उसे हल्का-सा धक्का देता है और फिर मस्ती भरे अंदाज में उस पर चढ़ने की कोशिश करता है. इस कोशिश के दौरान हाथी का बच्चा एक प्यारा सा गिराव भी खा लेता है. यह वीडियो हाथी और इंसान के बीच के अनमोल रिश्ते को दिखाता है.
स्टोरी-4 : मजेदार और दिल छू लेने वाला वीडियो
सोशल मीडिया पर हाथियों के मजेदार और दिल छू लेने वाले वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. यह वीडियो एक हाथी और एक महिला के बीच के गहरे प्रेम को दर्शाता है. सेव एलीफेंट फाउंडेशन (Save Elephant Foundation) की संस्थापक @lek_chailert ने यह वीडियो शेयर किया है. इसमें चैलर्ट हाथी फा माई (Faa Mai) के लिए धीरे-धीरे गा रही हैं. गाने के जवाब में हाथी अपनी सूंड को प्यार से उनके चारों ओर लपेट लेता है. यह दृश्य दोनों के बीच के मजबूत और अद्भुत बंधन को साफ दिखाता है.
स्टोरी-5 : नन्हा हाथी इंटरनेट पर छाया
सोशल मीडिया पर जानवरों की मासूमियत अक्सर लोगों का दिल जीत लेती है और इस बार एक नन्हा हाथी इंटरनेट पर छाया हुआ है. वायरल हो रहे एक वीडियो में, हाथी का बच्चा चुपचाप दो लोगों के पास आता है और प्यार से उन्हें गले लगा लेता है. यह प्यारा नजारा देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान ले आया है. यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर @amazingnature अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक मैदान में बैठे एक शख्स और महिला के पास एक नन्हा हाथी आता है. वह पहले अपनी सूंड से उन्हें छूता है और फिर प्यार से आदमी के कंधों पर अपने अगले पैर रखकर उसे गले लगा लेता है. ऐसा करते समय उसे शायद इस बात का अहसास नहीं है कि उसका वजन कितना भारी है, लेकिन उसका यह मासूम प्यार देखकर हर कोई भावुक हो रहा है.
स्टोरी-6 : जब 'वत्सला' निधन हो गया
एशिया की सबसे उम्रदराज हथिनी 'वत्सला' का मध्य प्रदेश के पन्ना स्थित उसके प्रिय हाथी कैंप में निधन हो गया. 100 साल से ज्यादा उम्र तक जीने वाली वत्सला एक शांत स्वभाव की विशालकाय हथिनी थी. भारत में हाथियों को भारतीय संस्कृति में बुद्धिमत्ता, ताकत और स्मृति का प्रतीक माना गया है.
स्टोरी-7 : अपनी सूंड बढ़ाकर उन्हें प्यार से छूता है
थाईलैंड में स्थित सेव एलीफेंट फाउंडेशन की संस्थापक, लेक चैलर्ट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंसान और हाथियों के बीच के गहरे और भावनात्मक रिश्ते को खूबसूरती से दिखाता है. वीडियो में लेक चैलर्ट एक शेड के नीचे मिट्टी के टीले पर बैठी हुई हैं. उनके पास दो हाथी खड़े हैं. चैलर्ट के गाने पर, एक हाथी धीरे से अपनी सूंड बढ़ाकर उन्हें प्यार से छूता है. ऐसा लगता है जैसे दोनों हाथी भी उस मधुर धुन में उनके साथ शामिल होकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह दृश्य बताता है कि जानवर भी इंसानों की भावनाओं को समझते हैं और प्यार का जवाब प्यार से देते हैं.
स्टोरी-8 : हाथी के बच्चे का मजेदार वीडियो वायरल
हाथी अपनी समझदारी के लिए जाने जाते हैं और वे तभी लोगों को परेशान करते हैं, जब उन्हें छेड़ा जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी के बच्चे की चतुराई लोगों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर हाथियों का एक झुंड गुजर रहा है, जिसमें एक छोटा हाथी भी शामिल है. सामने से एक फल का ठेला आ रहा होता है. जैसे ही ठेला हाथी के बच्चे के पास से गुजरता है, वह तुरंत ठेले के पास जाता है और अपनी सूंड से फल उठाने लगता है. यह देखकर ठेले वाला उसे कुछ फल देता है, जिसके बाद हाथी का बच्चा चुपचाप वहां से चला जाता है.
स्टोरी-9 :हाथियों ने बनाया सुरक्षा कवच
थाईलैंड का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो हाथी अपनी देखभाल करने वाली महिला को बारिश से बचाते नजर आ रहे हैं. इस भावनात्मक पल को इंटरनेट पर प्यार और करुणा की मिसाल बताया जा रहा है. यह वीडियो थाईलैंड की 'सेव एलीफेंट फाउंडेशन' की संस्थापक लेक चैलर्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में चाबा (Chaba) और थोंग ए (Thong Ae) नाम के दो हाथी तेज बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच अपनी देखभालकर्ता को सुरक्षा दे रहे हैं. जैसे ही बारिश तेज होती है, दोनों हाथी अपने विशाल शरीर से महिला को चारों ओर से घेर लेते हैं, ताकि बारिश की बूंदें उन तक न पहुंचें. लेक चैलर्ट ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "जब मैंने रेनकोट पहना, तो चाबा ने मुझे धीरे से अपनी सूंड से छुआ, फिर एक प्यारा सा 'किस' दिया, जैसे कह रही हो, 'चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा'." यह वीडियो इंसानों और जानवरों के बीच के गहरे रिश्ते को दिखाता है.